.

.

.

.
.

अनुकरणीय! शादी की वर्षगांठ पर दम्पति ने किया रक्तदान,बीआरडी कैंटीन में खिलाई निशुल्क खीर


आजमगढ़ :: अपनी शादी कि वर्षगांठ लोग अपने अपने तरीके से अपने व अपनो के लिए मनाते है ,कोई दावत करता है ,तो कोई उपहारों का लेनदेन ,वहीं समाज सेवी संगठन भारत रक्षा दल के नगर अध्यक्ष मनीष कृष्ण साहिल और रितु मनीष कृष्ण ने अपनी शादी की 10 वी सालगिरह कुछ अलग अंदाज में मनाया। दम्पति ने इस अवसर पर जहाँ पांच रुपये में लोगों को भोजन कराने वाली भारत रक्षा दल की कैंटीन पर खाने आये लोगों को निशुल्क खीर खिलाया ,फिर पति पत्नी के एक साथ रक्तदान किया और यही नहीं शाम को संस्था के साथ खड़े हो दो लावारिस लाशो का दाह संस्कार भी किया गया। आज इस साहिल दम्पति ने अपनी 10 वी वर्षगांठ को एक अदभुद मिसाल की तरह मनाया और भी लोगो को प्रेरित कर दिया। इस अवसर पर अपने कार्यकर्ता के इस कार्य से गौरवान्वित भारत रक्षा दल के पदाधिकारियों ने उन्हें मंगलमय जीवन की शुभकामनाय दी और कहा की हमारे नगर अध्यक्ष ने आज अद्वितीय उदाहरण पेश करके भारत रक्षा दल का सीना गर्व से चौड़ा कर दिया है। इनके इन पुनीत कार्यों में प्रमुख रूप से सहयोग सुनील वर्मा जी , डॉ धीर जी श्रीवास्तव ,प्रदेश अध्यक्ष हरिकेश विक्रम श्रीवास्तव ,जावेद अंसारी,मंडल अध्यक्ष मोहम्मद अफज़ल ,गोपाल प्रसाद जिलाध्यक्ष उमेश सिंह गुड्डू आदि ने किया। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment