आजमगढ़: बालीवुड अभिनेता अक्षय कुमार के कूडो इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा मुम्बई में आयोजित 10वीं कूडो नेशनल प्रतियोगिता में जनपद की बच्चियों ने अपना दमखम दिखाया। प्रतियोगिता में स्वर्ण, रजत, कांस्य पदक जीतकर आजमगढ़ का नाम रोशन किया है।मुम्बई में आयोजित कूडो प्रतियोगिता में जनपद के सचिन कुमार, इन्द्रजीत सिंह, सतेन्द्र यादव ने स्वर्ण पदक व शिवांशी चौरसिया, प्रतिभा राय, श्रेया चौरसिया, शिवानी सिंह ने रजत पदक एवं प्रीति राय, अविनाश पांडेय, साहिल अहमद, अतुल मौर्या ने कांस्य पदक प्राप्त किया। प्रतियोगिता के निर्णायक व कूडो एसोसिएशन आजमगढ़ के जनरल सेक्रेटरी संजय यादव व उपाध्यक्ष देवेन्द्र वर्मा भी मौजूद रहे। प्रतियोगिता में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों का सोमवार को जनपद में पहुंचने पर भाजपा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष डा. संचिता बनर्जी ने गिरजाघर चौराहे पर मिठाई खिलाकर व माला पहनाकर भव्य स्वागत किया। जिलाध्यक्ष ने कहाकि प्रतियोगिता में सफल बच्चियों से प्रेरणा लेकर आज की बच्चियां व महिलाएं हर क्षेत्र में आगे बढे़। उन्होने खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना किया। स्वागत करने वालों में उपाध्यक्ष डा राधा चौरसिया, डा पूजा पांडेय, पूनम मौर्या, शशिकला विश्वकर्मा, मीरा यादव, डा सुधीर रंजन अस्थाना, सत्यम आदि मौजूद रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment