.

आजमगढ़: धूमधाम से सम्पन्न हुआ डालिम्स सनबीम स्कूल का वार्षिकोत्सव


आजमगढ़: डालिम्स सनबीम स्कूल का आठवां वार्षिकोत्सव परिवर्तन-2018 बड़े ही धूमधाम के साथ सम्पन्न हुआ। वार्षिकोत्सव का शुभारंभ मुख्य अतिथि अधिशासी अभियन्ता विद्युत्  चन्द्रेश उपाध्याय द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के बच्चों ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करते हुए अपनी अद्भुत प्रतिभा का परिचय दिया।   केजी सेक्शन के बच्चों ने भी रैम्प पर चलकर यह दिखाया कि माडलिंग की दुनिया में डालिम्स सनबीम स्कूल के नन्हें-मुन्ने बच्चे भी अपना स्थान बना सकते हैं। इसके अलावा छूना है आसमान नामक एमबीशन डांस ने सबका मन मोह लिया।
मुख्य अतिथि अधिशासी अभियन्ता चन्द्रेश उपाध्याय ने कहा कि वार्षिकोत्सव में जिस तरह बच्चे अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे है उससे साफ झलकता है कि विद्यालय प्रबंध तंत्र बच्चों के सर्वागीण विकास को प्राथमिकता देता है, जो सराहनीय है। परिवर्तन 2018 की थीम ही वार्षिकोत्सव को बेहद खास दर्जा प्रदान करता है।
वार्षिकोत्सव में कोआर्डिनेटर कुसुम पांडेय ने विगत 8 वर्षों की विद्यालय की उपलब्धियां गिनाते हुए बताया कि बच्चे किस प्रकार विभिन्न क्षेत्रों में जनपद के अन्य विद्यालयों से प्रतियोगिता में अग्रणी रहते हैं। इसके अलावा विभिन्न डांस तथा गायन के साथ बच्चों की अदालत नाटक काफी सराहनीय रहा।
अन्त में अतिथियों को आभार प्रकट करते हुए विद्यालय के चेयरमैन अशोक खंडेलिया ने सभी प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष प्रयासों की सराहना करते हुए परिवर्तन 2018 का श्रेय विद्यालय के शिक्षकों का अथक परिश्रम बताया।
इस अवसर पर विद्यालय की डायरेक्टर श्रीमती उषा खंडेलिया, असिस्टेंट डायरेक्टर, अमित ढंढानिया सहित विद्यालय के सभी शिक्षक व शिक्षिकाएं सहित अभिभावक गण मौजूद रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment