लालगंज/आजमगढ़: स्थानीय विकास खंड के बहादुरपुर गांव में बीती शाम के 4 बजे खेत मे पानी चला रहे एक किसान की धोतो पट्टे में फंस गई तथा और वह गंभीर रूप से घायल हो गये। परिजन उन्हें उपचारार्थ बनारस ले जा रहे थे कि रास्ते मे ही उनकी मृत्यु हो गई। जानकारी के अनुसार बहादुरपुर निवासी चन्नर यादव 65 पुत्र स्वर्गीय खिलावन यादव अपने पंपिंग सेट पर खेत की सिंचाई के लिए गये थे कि पट्टे में उनकी धोती फंस गई। वहां कोई भी आय व्यक्ति नहीं था और मोटर चलता ही रह गया और वह उसी में कई राउंड घूमते रह गए जिससे उनके हाथ पैर तथा सिर में गंभीर चोटें आ गयीं। गंभीर हाल मे परिजन उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र टिकरगाढ लालगंज ले गए जहां चिकित्सकों ने उनकी हालत देखते हुए बनारस के लिए रेफर कर दिया। परिजन उन्हें लेकर बनारस जा ही रहे थे कि पांडेयपुर के नजदीक पहुंचते ही उनकी मृत्यु हो गई। जहां से परिजन उन्हें लेकर वापस घर आए। घर पर उनके पुत्र मेवालाल, मुन्नालाल यादव का रो रो कर बुरा हाल हो गया है।
Blogger Comment
Facebook Comment