ठेकमा: आज़मगढ़ : अनुदेशक संघ ठेकमा की बैठक पूर्व माध्यमिक विद्यालय ठेकमा के परिसर में हुई । बैठक की अध्यक्षता श्री रामानन्द यादव ब्लॉक अध्यक्ष अनुदेशक शिक्षक संघ ठेकमा ने किया तथा संचालन ब्लॉक कोषाध्यक्ष मनीष कुमार गुप्ता ने किया । संरक्षक श्री सुनील कुमार राय ने बताया कि 20/10/2018 को गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने के लिए बी पी एड डिग्री धारक उपस्थित हुए थे। वह अपनी 32022 पदों पर रुकी हुई अनुदेशक की नियुक्ति करने के लिए प्रदेश अध्यक्ष धीरेंद्र यादव के नेतृत्व में पहुचे थे । वहाँ के पुलिस प्रशासन ने मुख्यमंत्री से मिलने नही दिया और साथियो पर बर्बतापूर्वक लाठीचार्ज करके खदेड़ दिया गया । प्रदेश अध्यक्ष सहित 4 लोगो पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है जिस से प्रदेश के बी पी एड डिग्री धारकों में आक्रोश व्याप्त है । मनीष गुप्ता ने बताया कि माननीय उच्च न्यायालय की सिंगल बेंच और डबल बेंच से नियुक्ति करने का आदेश भी सरकार को मिल चुका है उसकेबाद भी योगी जी की सरकार बेरोजगार नव युवकों को नौकरी नही दे रही।अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री जी से मिलने गए बी पी एड डिग्री धारकों पर लाठीचार्ज करके खदेड़ा गया जिसकी हम सभी बी पी एड डिग्री धारक भर्त्सना करते है और सरकार से मांग करते है कि 32022 पदों पर अनुदेशको की नियुक्ति जल्द से जल्द की जाए और साथियो पर दर्ज मुकदमा वापस लिया जाए। इस अवसर पर अवनीश राय, सुशील, ममता, नीतू, बबिता, शकुंतला ,मीरा, प्रवीण, सुनील कुमार,पंकज तिवारी,संदीप यादव, राजकुमारी, प्रदीप ,प्रवेश ,सुनील यादव ,अजय सिंह सहित अन्य अनुदेशक उपस्थित रहे ।
Blogger Comment
Facebook Comment