.

पालिका अध्यक्षा शीला ने बच्चों को पोलियो ड्राप पिला मिशन इन्द्रधनुष का किया उद्घाटन

आजमगढ़ 22 अक्टूबर 2018-- नगर पालिका अध्यक्षा श्रीमती शीला श्रीवास्तव द्वारा जिला महिला अस्पताल में 05 बच्चों को पोलियो ड्राप पिलाकर मिशन इन्द्रधनुष कार्यक्रम के प्रथम चरण का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होने बताया कि मिशन इन्द्रधनुष अभियान तीन चरणों में, प्रथम चरण 22 अक्टूबर, द्वितीय चरण 22 नवम्बर तथा तृतीय चरण 22 दिसम्बर 2018 तक चलाया जायेगा। मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 रविन्द्र कुमार ने बताया कि मिशन इन्द्रधनुष कार्यक्रम के अन्तर्गत 0-02 वर्ष तक के बच्चे तथा गर्भवती महिलाओं का सम्पूर्ण टीकाकरण किया जायेगा। इसमें कुल 12 बीमारियों के विरूद्ध 09 प्रकार के वैक्सीन दिये जायेंगे तथा नियमित टीकाकरण दिवस, बुधवार/शनिवार तथा रविवार को छोड़कर अन्य दिवस में रहेगा।
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डाॅ0 संजय ने बताया कि मिशन इन्द्रधनुष अभियान के अन्तर्गत टीकाकरण के लिए 0-02 वर्ष तक के कुल बच्चों की संख्या 28,186 तथा गर्भवती महिलाओं की संख्या 7262 लक्ष्य निर्धारित किया गया है। मिशन इन्द्रधनुष अभियान के मानिटरिंग हेतु कुल एएनएम 457, आशा 3,655, पर्यवेक्षक 154, सेक्टर इंचार्ज 88 नियुक्त किया गया है। मिशन इन्द्रधनुष अभियान में कुल सेशनों की संख्या 3,107 है, जिसमें ग्रामीण हेतु 2,978 तथा शहरी क्षेत्र हेतु 129 है। जिसमें प्रतिदिन 461 सत्र के अनुसार 0-02 वर्ष तक बच्चों तथा गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण किया जायेगा।
इस अवसर पर जिला महिला अस्पताल की सीएमएस डाॅ0 अमिता अग्रवाल, एसीएमओ डाॅ0 परवेज अख्तर, डाॅ0 वाईके राय, यूनिसेफ के प्रवेश मिश्र, यूएनडीपी पूनम शुक्ला सहित विपिन बिहारी पाठक, अनूप कुमार एवं प्रशान्त सोनकर उपस्थित रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment