.

पुरानी पेंशन बहाली पर हड़ताल की चेतावनी दे रहे संगठनों संग डीएम की बैठक,कहा नई पेंशन लाभकारी

आजमगढ़ 22 अक्टूबर 2018-- जिलाधिकारी शिवाकान्त द्विवेदी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में पुरानी पेंशन बहाली के सम्बन्ध में कर्मचारी संगठनों के साथ बैठक सम्पन्न हुई। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कर्मचारी संगठनों से कहा कि नई पेंशन व्यवस्था के अन्तर्गत कर्मचारियों को चिकित्सा प्रतिपूर्ति, मृतक आश्रितों के स्थान पर भर्ती, ग्रेच्यूटी आदि का भुगतान किया जाता है। यह पेंशन व्यवस्था कर्मचारियों के लिए लाभकारी है।  उन्होने बताया कि नई पेंशन व्यवस्था के अन्तर्गत कर्मचारियों का पंजीकरण आनलाइन किया जायेगा तथा कर्मचारियों द्वारा दिये गये अंशदान में पारदर्शिता लाने के लिए सरकार द्वारा प्रयास किये जा रहे हैं। उन्होने समस्त कर्मचारी संगठनों से अपील किया है कि पुरानी पेंशन बहाली के सम्बन्ध में दिनांक 25 अक्टूबर 27 अक्टूबर 2018 तक हड़ताल पर न जायें तथा अपना कार्य करें तथा दूसरों को करने दें, साथ ही कार्य में सहयोग करें तथा ड्यूटी के प्रति पूर्ण निष्ठा एवं समर्पण भाव रखें। इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी रवि शंकर राय, बेसिक शिक्षा अधिकारी देवेन्द्र कुमार पाण्डेय, जिला सूचना अधिकारी डाॅ0 जितेन्द्र प्रताप सिंह सहित कर्मचारी संगठनों के प्रतिनिधि तथा सदस्य उपस्थित रहे।  

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment