.

जिलाधिकारी ने सौभाग्य योजना में विद्युतीकरण की समीक्षा की,कम प्रगति पर दी चेतावनी

आजमगढ़ 22 अक्टूबर 2018-- जिलाधिकारी शिवाकान्त द्विवेदी की अध्यक्षता में अधिशासी अभियन्ता विद्युत तथा कार्यदायी संस्थाओं के साथ प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना (सौभाग्य योजना) के अन्तर्गत विद्युतीकरण के सम्बन्ध में समीक्षा की गयी। इस अवसर पर उन्होने बताया कि जिन ग्रामों में अभी तक विद्युतीकरण नही हुआ है वहां पर खम्भा, ट्रांसफार्मर, तार आदि लगाकर विद्युतीकरण का कार्य मैसर्स बजाज इलेक्ट्रीकल्स द्वारा किया जा रहा है तथा औपचारिक रूप से विद्युत कनेक्शन भी दिया जा रहा है।जिलाधिकारी द्वारा समीक्षा में सौभाग्य योजना के अन्तर्गत विद्युत कनेक्शन में कम प्रगति पाये जाने पर तथा विद्युत कनेक्शन के कार्याें में रूची न लेने पर असंतोष व्यक्त करते हुए संबंधित अवर अभियन्ता/उपखण्ड अधिकारियों को चेतावनी दी।
जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग के अधिकारियों तथा संबंधित उप जिलाधिकारियों, क्षेत्राधिकारियों, थानाध्यक्षों की देख-रेख, ग्राम प्रधान तथा स्थानीय व्यक्तियों के सहयोग से सौभाग्य योजना के अन्तर्गत दिनांक 24 अक्टूबर से 27 अक्टूबर की अवधि में विशेष अभियान चलाया जायेगा। जिसमें अनऔपचारिक विद्युत कनेक्शन वाले उपभोक्ताओं को वैध विद्युत कनेक्शन प्रदान किया जायेगा तथा अवैध विद्युत कनेक्शन की जांच कराकर उसके विरूद्ध नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही की जायेगी।
इस अवसर पर अधिशासी अभियन्ता विद्युत प्रथम एवं द्वितीय, अधिशासी अभियन्ता विद्युत नगर तथा कार्यदायी संस्था मैसर्स बजाज इलेक्ट्रीकल्स उपस्थित रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment