आजमगढ़ : गुरुद्वारा गुरु नानक दरबार समिति के सदस्यों ने सोमवार को मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। सदस्यों ने आरोप लगाया है कि कानूनगो व लेखपाल की मिलीभगत से सरकारी रिकार्ड राजस्व अभिलेखों में गलत नियत से हेरा-फेरी कर गुरुद्वारा की भूमि पर प्रशासन द्वारा अवैध कब्जा करवाया जा रहा है। हालांकि मंडलायुक्त ने स्थगन आदेश दिया था, इसके बावजूद गुरुद्वारा की भूमि पर अवैध कब्जा किया जा रहा है। विरोध करने पर डरा-धमका रहे हैं। सदस्यों ने मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने की मांग की। इस अवसर पर जत्थेदार सतनाम सिंह व सुरेंद्र सिंह सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।
Blogger Comment
Facebook Comment