.

महराजगंज : संदिग्ध अवस्था में करेंट से विवाहिता की मौत, दहेज हत्या में 06 नामजद

आजमगढ़ : महराजगंज थाना क्षेत्र के त्रिपुरारपुर खालसा गांव में सोमवार की सुबह 24 वर्षीय किरन देवी की संदिग्ध अवस्था में करेंट से झुलसकर मौत हो गई। मृत विवाहिता के भाई की तहरीर पर पुलिस ने ससुराल पक्ष के छह लोगों के खिलाफ दहेज हत्या की धारा के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।मुबारकपुर थाना क्षेत्र के गूजरपार गांव निवासी श्रीकांत पांडेय की पुत्री 24 वर्षीय किरन की शादी चार फरवरी 2013 को त्रिपुरारपुर खालसा गांव निवासी अखिलेश उर्फ सोनू शुक्ल के साथ हुई थी। परिजनों का कहना है कि सोमवार की सुबह करेंट लगने से किरन की मौत हो गई। उसके बीमार होने की खबर मिलने पर मायका पक्ष के लोग भी मौके पर पहुंच गए। किरन का शव तख्त पर पड़ा देख मायके पक्ष के लोगों ने जब पूछताछ की तो ससुराल वालों से कहासुनी के दौरान मारपीट होने लगी। इस बीच खबर पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और छानबीन शुरू कर दी। तत्पश्चात पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृत किरन के भाई मंगलदेव ने आरोप लगाया कि ससुराल के लोग दहेज में तीन लाख रुपये की मांग को लेकर उसकी बहन को प्रताड़ित करते थे। उक्त मांग पूरा न होने पर उसकी बहन की हत्या कर दी गई है। भाई ने अपनी बहन के पति, ससुर, सास, देवर व दो ननद के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए नामजद तहरीर दी। महराजगंज थाना के इंस्पेक्टर दिनेश पाठक ने बताया कि भाई की तहरीर पर ससुराल पक्ष के छह लोगों के खिलाफ दहेज हत्या की धारा के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। कहा कि आगे की कार्रवाई पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद की जाएगी। मृत किरन के तीन वर्षीय पुत्री अनन्या व दो वर्षीय पुत्र रूद्र प्रताप हैं। सं

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment