.

फूलपुर: रुका हुआ है प्रतिमा विसर्जन,अतिक्रमण हटाने व आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग

पुलिस बल ने तुरंत हटवाया विभिन्न स्थानों से अतिक्रमण,मंगलवार को हो सकता है विसर्जन 

भरतमिलाप के दौरान मारपीट व पथराव प्रकरण

फूलपुर : आजमगढ़ : व्यापार मंडल,दशहरा व रामलीला कमेटी के साथ सभी पंडालों के अध्यक्ष व कस्बे के गणमान्य लोंगो की एक बैठक सोमवार की सुबह आठ बजे बाबा परमहँस मन्दिर मे भरतमिलाप के दौरान मारपीट व पथराव प्रकरण को लेकर हुई।जिसमे सभी ने फैसला किया कि जब तक सभी आरोपियों की गिरफ्तारी नही होगी व यैसे लोग जो कस्बेवासियों के दुकान व मकान के सामने सब्जी, फल, मीट, मछली व अन्य खाद्य पदार्थ की अपनी दुकान जबरदस्ती लगाकर अतिक्रमण किये है उन्हे हटाया जाय क्योँकि यही लोग छोटी छोटी बात पर मार पीट व गाली गलौज पर उतारू हो जाते हैं । एक घन्टे चली बैठक के बाद लोग सीओ आवास पर गये और अपनी मांगे उनके समक्ष रखी।जिसे सज्ञांन मे लेते हुए सीओ रवि प्रसाद कोतवाल नागेश उपाध्याय ने मयफोर्स के साथ रेलवे स्टेशन, अस्पताल, रोडवेज , शंकर जी तिराहा, सब्जी मंडी, मंगल व शनिचर बाजार सहित कस्बे मे जहां भी अतिक्रमण दिखा उसे तुरन्त हटवाया और दोबारा अतिक्रमण ना करने की सख्त चेतावनी दी।अतिक्रमण पर हो रही ताबड़तोड़ कारवाई देख अतिक्रमण कारियों के होश उड़ गये। इस कारवाई से जहां अधिक्तर लोग खुश तो है पर सभी लोग आरोपियों की गिरफ्तारी पर अब भी अड़े है। मंगलवार को सुबह एक बार फिर इसी मन्दिर मे बैठक होगी उसके बाद निर्णय लिया जायेगा की मुर्ति का विसर्जन कब होगा।बैठक मे प्रमुख रूप से मौजूद रहे व्यापार मण्डल व दशहरा कमेटी अध्यक्ष अजय जायसवाल रामलीला कमेटी के प्रेम पाण्डेय, राकेश विश्वकर्मा, अंशू जायसवाल, सन्तोष, डिम्पल सेठ, सुशील, तस्सू ,विनोद, मोती, चन्दन, अंकित, अनूप, राजू, गोपाल, मनोज आदि लोग मौजूद रहे। इस सम्बन्ध कोतवाल नागेश उपाध्याय ने बताया की कस्बे से अतिक्रमण तो हटा दिया गया रही बात कुछ अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी तो उनकी तलाश जारी है वो जल्द गिरप्तार होंगे ।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment