आजमगढ़ : शहर बवाली मोड़ पर सोमवार की दोपहर टीईटी अभ्यर्थियों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन शुरू कर दिया । जाम लगने से देर तक यातायात व्यवस्था भंग हो गयी और वाहनों की लम्बी कतार लग गयी। प्रदर्शनकारी सर्वर की समस्या को लेकर टीईटी आवदेन की तिथि बढ़ाने व सर्वर ठीक करने की मांग कर रहे थे । आवेदन की अंतिम तिथि करीब आने से अभ्यर्थी परेशान है और सर्वर ठीक से काम नही कर रहा है, यहाँ तक की ओटीपी मोबाइल पर प्राप्त करने में समस्या आ रही है । प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों ने कहा कि एक सप्ताह से टीईटी का सर्वर ठीक से काम नही कर रहा है। अभ्यर्थी पूरी रात साइबर कैफे में बिता रहे हैं फार्म न भर पाने पर निराशा हो रही है। शुल्क कट जा रहा है लेकिर फार्म सबमिट नही हो पा रहा है। आवेदन करने की अंतिम तिथि चार अक्तूबर निर्धारित है जो की इस हालत में पूर्ण करना सम्भव नहीं है। इधर जाम की सूचना पर पुलिस बल मौके पर पंहुचा और अभ्यर्थियों को किसी तरह समझाबुझा कर एक घंटे बाद जाम समाप्त कराया। इसके बाद अभ्यर्थियों ने आवेदन तिथि बढ़ने की मांग ले कर डीएम को ज्ञापन दिया। प्रदर्शन करने वालो में रीता सिंह, प्रियंका चौहान, सुशील चौहान, शवाना परवीन, शुभम उपाध्याय, आशीष सोनकर, मुकेश राय, रंजना, आलोक, मानबहादुर यादव, राजकुमार, बलवंत यादव, अंकुर, संदीप चौहान, पीयूष पाल, कमलेश कुमार सहित अन्य लोग शामिल रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment