सठियांव/आजमगढ़: मुबारकपुर थाना क्षेत्र के चक तगे गांव में रविवार की देर शाम खेत की जुताई के दौरान अनियंत्रित हुए ट्रैक्टर की चपेट में आने से दो महिलाए बुरी तरह घायल हो गई। जिसमे से रिश्तेदारी में आई एक महिला की देर रात इलाज के दौरान मौत हो गई। जानकारी के अनुसार मुबाकरपुर थाना क्षेत्र के सठियांव गांव निवासी शशिभूषण राय पुत्र लखन राय अपने निजी ट्रैक्टर से चक तगे गांव की हरिजन बस्ती में जुताई कर रहे थे। रविवार की देर शाम गिरधारी राम का खेत जोतने के दौरान ट्रैक्टर चालक बगल में अखिलेश का खेत जोतने लगा था , अखिलेश की पत्नी अंजीरा ने मना किया। लेकिन वह नही माना और इस बीच उसकी बुआ दशमी 50 पत्नी बाबूलाल भी आ गई। इस बीच अनियंत्रित हो कर ट्रैक्टर दोनो के उपर चढ़ गया और दोनो गंभीर रूप से घायल हो गई। ग्रामीणो ने चालक शशिभूषण राय को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया और दोनो को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान दशमी की मौत हो गई। परिजन में कोहराम मचा हुआ है।
Blogger Comment
Facebook Comment