.

शान्ती सुदामा स्मारक पीजी कॉलेज:छात्र - छात्राओं समेत सभी को मतदान के लिए जागरूक किया गया




मुहम्मदपुर: आजमगढ़ : स्थानीय क्षेत्र में स्थित शान्ती सुदामा स्मारक पीजी कॉलेज ,अमौडा, आजमगढ़ में मतदाता जागरूकता अभियान 2018 के तहत एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपजिलाधिकारी लालगंज प्रियंका उपस्थित रही। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रबंधक दीपक राय ,उपजिलाधिकारी प्रियंका व विशिष्ट अतिथि बालमुकुंद राय ने मां सरस्वती जी के चित्र पर माल्यार्पण कर एवं दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का औपचारिक आरंभ किया। इस के पश्चात छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गई। अतिथियों के स्वागत के क्रम में माल्यार्पण एवं बैज अलंकरण कर उनका अभिनंदन किया गया। छात्र-छात्राओं द्वारा बनाई गई रंगोली से सब को मतदान के लिए प्रेरित किया गया। कॉलेज के छात्र-छात्राओं द्वारा गीत, कविता व नाटक के माध्यम से लोगों को मतदान के लिए जागरुक किया। छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत जागरूकता नाटक ने लोगों की खूब तालियां बटोरी तथा लोगों को मतदान के महत्व को जानने में काफी भूमिका निभाई। मुख्य अतिथि के तौर पर बोलती हुए उपजिलाधिकारी लालगंज सुश्री प्रियंका ने बताया की मत हमारा अधिकार है जिसका प्रयोग हमें अवश्य करना चाहिए। उन्होंने छात्र-छात्राओं से रूबरू होते हुए कहा कि जिनका नाम वोटर लिस्ट में ना हो वोटर आईडी न बनी हो अथवा वोटर आईडी में कोई त्रुटि हो वह हमारे कर्मचारियों से संपर्क करके तत्काल इन समस्याओं को दूर करवा लें तथा मतदान के लिए अन्य लोगों को भी जागरूक करें। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रबंधक श्री दीपक राय ने लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किया तथा कार्यक्रम में आए सभी लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर आलोक राय, सूरज प्रकाश राय, आलोक कुमार सिंह, डॉ आनंद यादव ,महेंद्र प्रताप सिंह ,नीलम राय ,स्वाति माथुर ,शैलेंद्र यादव, राजकुमार ,अजय राय ,डीसी श्रीवास्तव ,मनोज यादव आदि लोग उपस्थित रहे। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment