.

पीसीएस (प्रारम्भिक) परीक्षा 28 अक्टूबर को,डीएम ने सकुशल सम्पन्न कराने को दिए निर्देश

आजमगढ़ 26 अक्टूबर 2018-- जिलाधिकारी शिवाकान्त द्विवेदी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (सामान्य चयन/दिव्यांग-बैकलाॅग/विशेष चयन) (प्रारम्भिक) परीक्षा-2018 तथा सहायक वन संरक्षक/क्षेत्रीय वन अधिकारी सेवा (प्रारम्भिक) परीक्षा-2018 कराये जाने के लिए तैयारियों पर समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने बताया कि उक्त परीक्षा 28 अक्टूबर रविवार को 02 सत्रों में पूर्वान्ह 9.30 बजे से 11.30 बजे तक तथा अपरान्ह 2.30 बजे से 4.30 बजे तक कुल 53 परीक्षा केन्द्रो पर आयोजित होगी।  
उन्होने बताया कि परीक्षा की सुचिता बनाये रखने के लिए पर्याप्त संख्या मंे पुलिस बल व सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं 53 परीक्षा केन्द्र पर कुल 53 स्टेटिक मजिस्ट्रेट की परीक्षा केन्द्रवार तैनाती की गयी है। इसी के साथ निर्धारित परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा की सुचिता बनाये रखने, परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण करने एवं शान्ति व्यवस्था सुनिश्चित करने व परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा सामग्री पहुंचाने हेतु सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा परीक्षा को निर्विघ्न रूप से शान्तिपूर्ण ढ़ंग से स्टेटिक मजिस्ट्रेट/सेक्टर मजिस्ट्रेटों द्वारा सम्पन्न किया जायेगा।
उन्होने कहा कि सेक्टर मजिस्ट्रेट परीक्षा के दौरान परीक्षा केन्द्रों पर भ्रमणशील रहकर स्टेटिक मजिस्ट्रेट से समन्वय बनाये रखेंगे तथा परीक्षा समाप्ति के पश्चात ट्रंक आदि को वापस कोषागार में सुरक्षित रखवायेंगे। उन्होने समस्त केन्द्र प्रभारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि परीक्षा को नकल विहीन, निर्विघ्न एवं सकुशल सम्पन्न कराना सुनिश्चित करें। 
उन्होने संबंधित सेक्टर मजिस्ट्रेटों से कहा कि 28 अक्टूबर 2018 को नोडल अधिकारी की देख-रेख में प्रथम सत्र हेतु प्रश्नपत्रों/गोपनीय सामग्री प्रातः 6.00 बजे तथा द्वितीय सत्र हेतु मध्याह्न 12.00 बजे कोषागार से परीक्षा से संबंधित गोपनीय सामग्री प्राप्त करेंगे एवं परीक्षा आरम्भ होने के नियत समय से एक घण्टा तीस मिनट पूर्व उक्त गोपनीय पैकेट्स परीक्षा केन्द्रों पर पहुंचायेंगे तथा अपने परीक्षा केन्द्रों पर भ्रमणशील रहकर परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराना सुनिश्चि करंेगे। 
उन्होने बताया कि प्रत्येक परीक्षा केन्द्र के प्रवेश द्वार पर दो महिला व दो पुरूष पुलिस आरक्षी अथ्यर्थियों की तलाशी हेतु तैनात रहेंगे। 
इस अवसर पर एसपी सीटी कमलेश बहादुर, अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेन्द्र सिंह, पीडी दुर्गादत्त शुक्ल, जिला विकास अधिकारी रवि शंकर राय, समस्त एसडीएम, तहसीलदार, डीआईओएस, लोक सेवा आयोग इलाहाबाद उ0प्र0 के प्रतिनिधि तथा परीक्षा केन्द्रों के केन्द्राध्यक्ष उपस्थित रहे। 
Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment