शाहगढ़(आजमगढ़) :अब्दुल्लाह शेख :: मुबारकपुर थाना क्षेत्र के बम्हौर गांव में मदरसा जामिया रशीदिया बम्हौर के परिसर मे वृहस्पतिवार की रात जलसा ए दस्तारबंदी का आयोजन किया गया जिसमे कारी,हाफिज व मौलवी उपाधि धारकों को दस्तार बांधी गयी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जमीअत-ए ओलमा-ए हिन्द के राष्ट्रीय अध्यक्ष हजरत मौलाना सैयद अरशद मदनी ने जलसे से खिताब करते हुए कहा कि आज मुसलमान अपने रास्ते हट गया है। आपस मे फूट के चलते समाज बिगडता जा रहा है, इसलिए आपस मे मेल मिलाप, भाईचारगी के साथ साथ आल्लाह और उसके रसूल के बताये गये रास्तों पर चलने और दीन पर अमल करने की जरूरत है। जबतक अमल सही नही होगा तबतक हमारे मुस्लिम समाज के लोग को परेशानी का सामना करना पडेगा। उन्होंने कहा की दीनी तालीम हासिल करने के लिए अपने को हर तरह से तैयार करना होगा। इसी क्रम मे हजरत मौलाना मुफ्ती मोहम्मद राशिद ने भी जलसे को सम्बोधित किया। कार्यक्रम का आगाज कारी अब्दुल खबीर ने तिलावते कलाम पाक से किया, नाते पाक का नजराना आसिम भीरवी ने पेश किया। अन्त मे कारी, हाफिज व मौलवी के कुल 203 उपाधि धारको की दस्तार (पगडी) बांधी गयी। कार्यक्रम की अध्यक्षता अलहाज मोहम्मद इब्राहीम व संचालन हजरत मौलाना इन्तेखाब आलम आजमी ने किया। इस अवसर पर डाक्टर मोहम्मद हेलाल आजमी,हाफिज असअद,हाजी मतिउल्ला,मोहम्मद अरशद, इश्तेयाक अहमद, इमरान, फैजान आदि लोग उपस्थित थे।
Blogger Comment
Facebook Comment