पुलिस जांच में नहीं निकली लूट की घटना,रंजिश में मारी गयी गोली सगड़ी : आजमगढ़ : रौनापार थाना क्षेत्र में फल व्यापारी वसूली कर वापस आ रहा था कि गुरुवार की शाम 4:00 बजे बाइक सवार बदमाशों के द्वारा उसे गोली मार दी गई जिससे व्यापारी की हालत गंभीर बनी हुई हैं और इनका इलाज वाराणसी में चल रहा है । गौरतलब है की गुरुवार की शाम फल व्यापारी सूर्यभान यादव पुत्र बनवारी यादव उम्र 40 साल चांदपट्टी बाजार से वसूली कर वापस आ रहा था कि जमीन रसूलपुर में स्थित आरा मशीन के पास अज्ञात बाइक सवार दो व्यक्तियों द्वारा गोली मार दी गई थी। जिस पर उनके भाई राजनाथ पुत्र बनवारी निवासी तुर्कपढरी थाना बिलरियागंज द्वारा रौनापार थाने में तहरीर के उपरांत धारा 307 के अंतर्गत अज्ञात 2 बाइक सवार के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर पुलिस छानबीन में जुटी हुई है । वहीं बिलरियागंज व्यापार मंडल द्वारा क्षेत्राधिकारी सगड़ी सुधाकर सिंह से मिलकर थोक फल व्यापारी सूर्यभान यादव के ऊपर हुए जान लेवा हमले पर आक्रोश व्यक्त किया गया और कहा कि जल्दी घटना की जांच करा कर अज्ञात बाइक सवारों को पकड़ा जाए। व्यापारियों में इस घटना के उपरांत आक्रोश व्याप्त है उन्होंने कहा कि जल्द गिरफ्तारी नहीं होगी तो व्यापार मंडल थाने का घेराव करेगा। सीओ का कहना है कि जांच में गोली से घायल फल व्यवसायी की जेब से ही 35 हजार रुपये निकले। उन्होंने कहा कि रंजिश को लेकर बदमाशों ने गोली मारी थी। परिजनों के मुताबिक फल व्यवसायी को पहले से धमकी मिल रही थी।इस अवसर पर अध्यक्ष व्यापार मंडल अमित गुप्ता, महामंत्री विशाल, विनय मद्धेशिया, दुर्गा प्रसाद, विनय मोदनवाल, राधेश्याम गुप्ता, वीरेंद्र वर्मा आदि लोग उपस्थित रहे ।
Blogger Comment
Facebook Comment