.

आजमगढ़::युवा मोर्चा जिला कार्यसमिति की सूची जारी,भाजपा जिलाध्यक्ष ने कहा सबसे मजबूत टीम

आजमगढ़: भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष कमलेन्द्र मिश्र ने शुक्रवार को जिला कार्यसमिति की सूची जारी कर युवाओं को जोश से लबरेज कर दिया। वहीं भाजपा जिलाध्यक्ष ने इसे अब तक की सबसे मजबूत टीम बताया।
प्रेस को जारी बयान में भाजयुमो के जिलाध्यक्ष कमलेन्द्र मिश्र ने बताया कि जिला कार्य समिति में चन्द्रपाल सिंह, श्याम विक्रम यादव, जितेद्र सिंह, एकलव्य पांडेय, अनुभव सिंह व कार्तिकेय चंचल को मोर्चा का जिला उपाध्यक्ष बनाया गया। इस्माइल फारूकी व संतोष पांडेय को जिला महामंत्री व शिवेन्द्र राय, पप्पू चौहान, धीरज सिंह, अभिषेक यादव, राहुल सिंह, अंकुर राय को जिला मंत्री, रजनीश जायसवाल को कोषाध्यक्ष बनाया गया। इसके अलावा जिला मीडिया प्रभारी की जिम्मेदारी हरिओम रवि को सौंपी गयी। वहीं जिला कार्यालय प्रभारी राजकुमार नामित किये गये। सूर्यप्रकाश सिंह, संतोष पटेल, गोपाल राय, चन्द्रकांत त्रिपाठी, विवेक सोनकर, पंकज माली व उज्जवल राय को जिला कार्य समिति सदस्य बनाया गया। जिलाध्यक्ष श्री मिश्र ने सभी नवगठित टीम को बधाई देते हुए पूरे मनोयोग से कार्य करने के लिए प्रेरित किया। 
भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष जयनाथ सिंह ने भाजयुमो टीम को अब तक की सबसे मजबूत टीम बताते हुए कहा कि इसी टीम के माध्यम से हम आगामी लोकसभा चुनाव में दोनों सीटों पर कमल खिलाने का काम करेंगे। मोर्चा के सभी सदस्य अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन कर्मठता के साथ करें ताकि आगामी चुनाव में भाजपा एक बार फिर दिल्ली में अपना परचम लहराएगी। 
इसके अलावा टीम को बधाई देने वालों में पूर्व जिलाध्यक्ष प्रेमप्रकाश राय, श्रीकृष्ण पाल, ब्रजेश यादव, रविशंकर तिवारी आदि लोग शामिल रहे। 
Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment