04 नवंबर को विधानसभा दीदारगंज में कार्यकर्त्ता सम्मलेन
आजमगढ़: मतदाता पुनरीक्षण कार्य को प्राथमिकता के आधार पर सुनिश्चित करने के लिए समाजवादी पार्टी के विधायकों, पूर्व प्रत्याशियों, संगठन के विधानसभा अध्यक्षों व ब्लाक प्रमुख व जिला पंचायत सदस्यों की बैठक पार्टी कार्यालय पर जिलाध्यक्ष हवलदार यादव की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। साथ ही बैठक में आगामी 04 नवंबर को विधानसभा दीदारगंज में होने वाले कार्यकर्त्ता सम्मलेन की तैयारियों पर भी चर्चा की गयी। बैठक को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष हवलदार यादव ने कहा कि विधायक व अन्य पदाधिकारी गॉव-गॉव जाकर मतदाता बढ़ाने का काम करें। क्योंकि गॉव के गरीबों में इसके प्रति जागरूकता कम है। उनको जागरूक करना होगा। सभी पदाधिकारी गॉव में लिस्ट लेकर पता लगाके कि किसका नाम है किसका छूटा है। उनकी मदद कर मतदाता सूची में नाम सम्मिलित करावें। सेक्टर व बूथ प्रभारी फार्म 6 व 7 के आधार पर बी0एल0ओ0 लोगों से मिलकर कार्य करें। श्री दुर्गा प्रसाद यादव एम0एल0ए0 व पूर्व मंत्री ने कहा कि भाजपा फासिस्टवादी ताकत है। झूठ व तिकड़म करके मतदाता पुनरीक्षण में भी हेर-फेर कर सकते हैं। इससे कार्यकर्ताओं को सावधान रहने की जरूरत है। श्री नफीस अहमद विधायक ने कहा कि भाजपा धर्म व जाति के नाम लोगों को लड़ाना चाहती है। कार्यकर्ता गॉव-गॉव जाकर भाजपा की साजिश का भण्डाफोड़ करे। बैठक में पूर्व विधायक आदिल शेख, अखिलेश यादव, जयराम सिंह पटेल, डा0हरिराम सिंह यादव, हरिश्चन्द्र यादव, शोभनाथ यादव, हंसराज यादव, रामआसरे चौहान, राजनरायन यादव, बबिता चौहान, प्रेमा यादव, सना परवीन, भानुमति सरोज, आशा यादव, गुड्डी देवी, देवनाथ साहू आदि मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन हरिप्रसाद दूबे ने किया।
Blogger Comment
Facebook Comment