.

मुहम्मदपुर :शासन से मिल रही कम धनराशि,प्राथमिकता से होंगे विकास कार्य -फ़ाज़िल शेख,ब्लॉक प्रमुख


मुहम्मदपुर : आजमगढ़ : ब्लॉक सभागार मुहम्मदपुर में क्षेत्र पंचायत की एक आवश्यक बैठक ब्लाक प्रमुख फ़ाज़िल शेख की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण योजना ,प्रधानमंत्री आवास योजना ,मुख्यमंत्री आवास योजना, महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, वृद्धा ,विधवा, विकलांग पेंशन ,मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना तथा चतुर्थ राज्य वित्त योजना पर विचार विमर्श किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए ब्लाक प्रमुख फाजिल शेख ने कहा कि हम आप लोगों के साथ हैं क्षेत्र के विकास कार्य के लिए शासन द्वारा जो भी अल्प मात्रा में धनराशि आ रही हैं उससे प्राथमिकता के आधार पर विकास कार्यों कराया जाएगा। खंड विकास अधिकारीने ग्राम प्रधानों व क्षेत्र पंचायत सदस्यों से स्वच्छ भारत मिशन के तहत गांव में शौचालय निर्माण सहयोग करने की बात कही। सरकार की महत्वाकांक्षी मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना पर जोर दिया गया जिसमे एक शादी के एक जोड़े में शासन की तरफ से 35000 रुपये खर्च किया जाएगा । जिसमें 20000 कन्या के खाते में, 10000 का जेवर,5000 टेंट आदि की व्यवस्था का प्रावधान है। ग्राम प्रधान जिया लाल यादव ने कहा कि हौसला पोषण योजना के तहत ग्राम प्रधान आंगनबाड़ी के संयुक्त खाते में जो धनराशि आयी है उसे गांव में कुपोषित बच्चों खर्च ना कर आंगनबाड़ी पूरा पैसा डकारने के चक्कर में पड़ी है। क्षेत्र पंचायत सदस्य राजीव चौहान ने कहा कि प्राथमिक विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों को पुस्तके काफी देर से वितरित हुई हैं जिस पर खंड शिक्षा अधिकारी की तरफ से प्रतिनिधि के रूप में आये बी आर सी विजय पायलट ने कहा कि शासन द्वारा पुस्तक देर से मिलने के कारण पुस्तकों के वितरण में देरी हुई। पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ लालजी यादव ने कहाकि 30 अक्टूबर तक गांव में खुर पका, मुंह पका रोग के पशुओं के टीके निशुल्क लगाए जा रहे हैं जिसमें आप लोग सहयोग करें ।
बैठक में मुख्य रूप से एडीओ समाज कल्याण ,नंद लाल यादव, प्रधान संघ के मीडिया प्रभारी जाहिद खान ,प्रधान जिया लाल यादव, क्षेत्र पंचायत सदस्य संजय गुप्ता, शफीक, अरविंद यादव उर्फ पिंटू, सुबास यादव, संतोष यादव, भरिक यादव , शकील अहमद, योगेंद्र प्रसाद, मुन्ना चौहान, विनोद कुमार, देवदास अल्ताफ खान, मनभावन ,राम भोज चौहान, समीर चौहान, लालधर आदि लोग उपस्थित थे। बैठक का संचालन जेपी सिंह ने किया। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment