.

सठियांव : कांग्रेस कीजन भागीदारी यात्रा का हुआ स्वागत,भाजपा को कोसा

शाहगढ़ : :आजमगढ़   राष्ट्र पिता महात्मा गांधी की 150 वी जन्म तिथी से कांग्रेस पार्टी की निकली जन भागेदारी यात्रा का सोमवार को सठियांव बाजार में नेता रामअवध यादव के नेतृत्व में स्वागत किया गया। इस दौरान यात्रा के संयोजक प्रदेश संगठन मंत्री तरूण पटेल ने अपने संबोधन में कहा कि गांधी जी के विचार व अनुशासन से बड़ा लक्ष्य हासिल किया जा सकता है। बड़ी बड़ी बाधाए दूर की जा सकती है। उन्होंने भाजपा पर जमकर प्रहार किया और आगे कहा की जहां गोड़से होगा वहां महात्मा गांधी भी होगे। जब असत्य की बात होगी वही सत्य अपने आप निकल आयेगा। पीएम मोदी ने चार साल में नीरव मोदी ,मेहुल चौकसी जैसे भगोड़े दिया । कांग्रेस ने जनता को अधिकार दिया है । पटेल ने कहा कि आने वाले चुनाव में एहसास करायेंगे कि इस देश में अंग्रेज नही रह पाये तो भाजपाई कहां रह पायेगे। इसी क्रम में ए आई सी सी सदस्य रामअवध यादव व प्रवीण कुमार सिंह ने कहा कि भाजपा के रहते हिन्दुस्तान का संविधान खतरे में है । कार्यक्रम में मुख्य रूप से लालती देवी, पूर्णमासी प्रजापति, सूर्यमुखी गोड़,इफ्तेखार अहमद आदि उपस्थित थे ।  

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment