.

ACCIDENT UPDATE:: 135 पर अटका रह गया कार का स्पीडोमीटर,हैरतअंगेज! बाल बाल बचा चालक

  एक ही परिवार के बाप, बेटे व बहु समेत 04 लोग असमय काल के गाल में समा गए

आजमगढ़ : सोमवार की भोर में 03 बजे जीयनपुर थाना क्षेत्र के रजादेपुर मोड़ पर एर्टिगा कार की ट्रक में हुई भीषण टक्कर की घटना में जहाँ नेपाल के काठमांडू निवासी एक ही परिवार के 04 कोगों की मौत हो गयी,वहीँ 03 घायल हुए। साथ ही इस घटना में तमाम पहलु भी सामने आ रहे हैं। एसपी ग्रामीण नरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया की कार की रफ्तार का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है की दुर्घटना के बाद कार का स्पीडोमीटर 135 के स्तर पर अटका हुआ मिला। यही नहीं बड़हलगंज में ड्राइवर ने फ्रेश होने के लिए आधा घंटा विश्राम कर चाय भी पिया था । वहीँ दुर्घटना ग्रस्त कार की हालत देख सभी हैरत में हैं की आखिर ड्राइवर को सबसे कम चोटें कैसे आयी। वैसे गाडी बाएं तरफ से टकराई थी और टक्कर होते ही आगे के दोनों सेफ्टी बलून खुले गए थे शायद चालक ने सीट बेल्ट भी लगा रखी थी।  दुर्घटना में शामिल ट्रक का कुछ पता नहीं चल सका है,पुलिस ड्राइवर की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा लिख रही है।  यह लोग वाराणसी जा रहे थे जहाँ से इन्हे दर्शन पूजन के बाद रामेश्वरम के लिए उड़ान भरनी थी।  पुलिस ने नेपाल में मृतकों के परिजनों को सूचित कर दिया था और वो लोग आजमगढ़ के लिए हवाई मार्ग से चल दिए हैं। जो भी हो इस हादसे में एक ही परिवार के बाप, बेटे व बहु समेत 04 लोग असमय काल के गाल में समा गए। मृतक हैं गोरख (55) पुत्र सूरज बहादुर ,नवीन (30) पुत्र गोरख, अंजली (27) पत्नी नवीन,उपेंद्र (52) पुत्र इंद्रवान वहीँ परिवार की दो महिलाएं शकुंतला (50) पत्नी गोरख व राजकुमारी (50) पत्नी उपेंद्र गंभीर रूप से घायल है। कार चालक विजय राय (20) पुत्र राजेश्वर को भी चोटें आयी हैं। सभी घायल अब खतरे से बाहर बताये जा रहे हैं।  

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment