महिला चिकित्सालय में जारी रहा मात्र 05 रु में भोजन कराने का सिलसिला,500 ने किया भोजन
आजमगढ़: भारत रक्षा दल के 21वें स्थापना दिवस 23 सितम्बर से जारी जनसेवा में 5 रूपये में भोजन कराने की योजना बी.आर.डी. कैन्टीन सोमवार को भी जिला महिला चिकित्सालय में जारी रही । इस अवसर पर भारत रक्षा दल के नगर अध्यक्ष मनीष कृष्ण साहिल के सुपुत्र सृजन कृष्ण के जन्मदिवस के शुभ अवसर पर भोजन करने वालों को निशुल्क हलुआ खिलाकर मुंह मीठा कराया गया। आज के इस कैंन्टीन में लगभग 500 लोगों ने स्वेच्छा से भोजन ग्रहण किया व जन्मदिवस के मौके पर हलुआ से मुंह मीठा किया। आज के बी.आर.डी. कैन्टीन में आशीष मिश्रा, निशीथ रंजन तिवारी, संदीप गुप्ता, दुर्गेश श्रीवास्तव, सुनील वर्मा, नसीम अहमद, मनीष कृष्ण साहिल, अरूण सिंह, राजल अस्थाना, उमेश सिंह‘गुड्डू’, गुड्डू राय, डा. धीर जी श्रीवास्तव, सुतोश, द्वारिकाधीश पाण्डेय, विपुल श्रीवास्तव, अमित सिंह आदि ने प्रमुख रूप सहयोग किया।
Blogger Comment
Facebook Comment