.

‘मील ऑन रोड' एप :अब रोडवेज बस में बैठे बैठे ही आर्डर करें मनपसंद खाना

आजमगढ़ : अब रोडवेज की लांग रूट वाली बसों में यात्री बस में बैठे-बैठे अपने लिए खाना व स्नैक्स आर्डर कर सकेंगे। इसके लिए उन्हें अपने मोबाइल में ‘मील ऑन रोड' एप डाउनलोड करना होगा। इसकी मदद से वह रोडवेज द्वारा अधिकृत ढाबे का मैन्यू देखकर अपनी पसंद का खाना आर्डर कर सकेंगे। जो उन्हें वहां पहुंचने से पहले ही तैयार मिलेगा। वहीं अगर यात्री को खाना खराब लगता है तो तत्काल एप की मदद से इसकी शिकायत भी कर सकेंगे। .उप्र राज्य सड़क परिवहन निगम आजमगढ़ के क्षेत्रीय प्रबंधक पीके तिवारी की अध्यक्षता में गुरुवार को मील ऑन रोड के सीईओ, सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक डॉ.अंबेडकर डिपो, आजमगढ़ डिपो, यातायात अधीक्षक व ढाबा मालिकों की बैठक हुई। आरएम ने परिवहन निगम से अनुबंधित ढाबो पर यात्रियों को विक्रय किये जाने वाले खाद्य पदार्थो व भोजन की गुणवत्ता को उत्कृष्ट बनाने एवं साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिये जाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि इसकी मानिटरिंग मील ऑन रोड एप से किया जायेगा। जिससे परिवहन निगम की बसों में यात्रा करने वाले यात्रियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो पायेगी। उन्होंने सभी अनुबंधित ढाबा स्वामियों को निर्देशित किया कि वह अपने-अपने अनुबंधित ढाबो पर यात्रियों की सुविधा के लिए विक्रय किये जाने वाले खाद्य पदार्थो एवं भोजन की गुणवत्ता को उत्कृष्ट बनाते हुए साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दें। जिससे यात्रियों को बेहतर खान-पान की सुविधा परिवहन निगम की बसों में यात्रा के दौरान ही प्राप्त हो सके।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment