.

आजमगढ़ : अब डाकघर में भी बनेगा ड्राइविंग लाइसेंस,दिसंबर से हो सकता है काम शुरू

आजमगढ़ : डाकघर अब वह डाकघर नहीं रह गया जब लोग चिट्ठी-पाती तथा नौकरी के लिए फार्म भरने के लिए डाकघर में जाते थे। पिछले चार वर्षो में डाकघर में बड़ा बदलाव हुआ है। पासपोर्ट सेवा, आधार कार्ड अपडेशन केंद्र एवं बैंकिंग सेवा के बाद अब ड्राइविंग लाइसेंस बनाने के लिए भी काउंटर खोलने की तैयारी चल रही है। सबकुछ ठीक रहा तो दिसंबर माह से डाकघर में लर्निग एवं स्थाई ड्राइविंग लाइसेंस बनना तथा नाम व पता बदलवाने का कार्य शुरू हो जाएगा। आरटीओ कार्यालय में ड्राइविंग लाइसेंस से जुड़े आवेदकों को दलालों के चंगुल से बचाने के लिए परिवहन विभाग ने एक और तरीका खोज निकाला है। परिवहन विभाग द्वारा डाकघर में ड्राइविंग लाइसेंस आवेदन की सुविधा का प्रस्ताव भेजा गया था। पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर सुविधा शुरू करने पर सहमति बन गई है। प्रवर डाक अधीक्षक बाल्मीक आर्या ने बताया कि शासन स्तर पर प्रक्रिया चल रही है। सबकुछ ठीक रहा तो डाकघर से ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस बनना शुरू हो जाएगा। उन्होंने बताया कि डाकघर में लर्निग एवं स्थाई ड्राइ¨वग लाइसेंस बनना तथा नाम व पता को बदलने की सुविधा दी जाएगी। इससे लाइसेंस के आवेदकों को ऑनलाइन आवेदन के लिए आरटीओ कार्यालय जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी, न ही किसी दलाल व साइबर कैफे का चक्कर लगाना पड़ेगा।’

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment