रौनापार : आजमगढ़ : बीलारियागंज के मधनापार निवासी सूर्यभान यादव पुत्र बनवारी उम्र 40 साल थाना बिलरियागंज फल का व्यापारी था जो व्यापारिक वसूली हेतु रौनापार थाना क्षेत्र के चांदपट्टी में गया हुआ था और वसूली करके से वापस बिलरियागंज आ रहा था कि जमीन रसूलपुर के पास स्थित फैयाज के आरा मशीन के सामने बाइक सवार बदमाशों ने उसे ओवरटेक कर गोली मार कर 35 हजार रुपए लूट लिया। गम्भीर रूप से घायल सुर्यभान यादव को स्थानीय लोगों के द्वारा दी गयी सूचना पर मौके पर पहुंची रौनापार पुलिस ने 108 नंबर एंबुलेंस से आजमगढ़ जिला अस्पताल भिजवाया जंहा हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने वाराणसी हेतु रेफर कर दिया। मौके पर क्षेत्राधिकारी सगड़ी सुधाकर सिंह, रौनापार थाना प्रभारी गिरिजेश सिंह यदुवंशी ,बिलरियागंज थाना प्रभारी संजय कुमार ने मौके पर पहुंच घटना स्थल का निरीक्षण किया। वहीं जनपद की एसओजी टीम व पुलिस की टीम ने घटना को गंभीरता से लेते हुए बाइक सवार बदमाशों के पीछे लगी हुई है । रौनापार थाना प्रभारी गिरिजेश कुमार यदुवंशी ने बताया कि प्रथम दृष्टया 35 हजार रुपए लूट का मामला संज्ञान में नहीं आया है हालत गंभीर है वाराणसी हेतु रेफर कर दिया गया है अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली हुई है। घटना की छानबीन की जा रही है।
Blogger Comment
Facebook Comment