आजमगढ़। स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए पूर्वांचल विकास आंदोलन की टीम ने रविवार की सुबह संयोजक प्रवीण सिंह की अगुवाई में जमकर पसीना बहाया। इस दौरान खास तौर पर मुख्यालय स्थित कार्यालयों के बाहर हुई गंदगी पर झाडू से वार किया गया। इस दौरान तमसा परिवार लोगों भी डटे रहे।जिला कलेक्ट्रेट स्थित जिला पूर्ति कार्यालय, समाज कल्याण विभाग, उद्यान विभाग, बसपा कार्यालय के ईद-गिर्द साफ सफाई का कार्य किया गया। इसके साथ ही जिला पूर्ति के समीप पेशाब घर की भी सफाई किया गया। इसके पूर्व भी आरटीओ कार्यालय, जिला बेसिक शिक्षा कार्यालय पर टीम द्वारा सफाई किया गया था। रविवार को पूर्वांचल विकास आंदोलन के दर्जनों सिपाहियों द्वारा अथक प्रयास 3 घंटे तक जारी रहा। इस दौरान आंदोलन के संयोजक प्रवीण सिंह ने कहा कि स्वच्छता अभियान आज सरकारी कार्यालय के बाहर दम तोड़ रहा है। कर्मचारियों को जगाने के लिए टीम द्वारा यह मुहिम चलायी जा रही है ताकि कार्यालय के बाहर भी सफाई के रूप में संदेश दिये। सफाई अभियान में अरविंद चित्रांश, कल्पनाथ सिंह, शरद कुमार सिंह, राशि धनवार, अशोक प्रजापति, संतोष कुमार सिंह, नंद लाल यादव, अनुज ,संजय ,नित्यानंद मिश्रा, नंद कुमार बरनवाल, अशोक श्रीवास्तव, ध्रुव चौरसिया, जितेंद्र, सोनू राय, सत्येंद्र वर्मा, उमेश पांडे, ओम प्रकाश राय सहित पूर्वांचल विकास आंदोलन व तमसा परिवार के जोशीले साथी मौजूद रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment