मेंहनगर (आजमगढ़): मेंहनगर थाना क्षेत्र से शनिवार की सुबह स्कूल पढ़ने के लिए जा रही छात्रा का कार सवार व्यक्ति ने अपहरण कर लिया। आरोप है अपहृत छात्रा के साथ उसने दुराचार किया। छात्रा के भाई की सूचना पर पुलिस तत्काल हरकत में आई और पुलिस ने अपहृत छात्रा को बरामद कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। पीड़ित छात्रा की मां की तहरीर पर पुलिस ने आरोपित व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। मेंहनगर थाना क्षेत्र की निवासी एक 17 वर्षीय छात्रा प्रत्येक दिन की तरह शनिवार की सुबह लगभग साढ़े आठ बजे घर से स्कूल पढ़ने के लिए जा रही थी। छात्रा का कहना है कि वह स्कूल के समीप पहुंची ही थी की उसी दौरान कार सवार एक डाक्टर आया और उसका अपहरण कर लिया। अपहरण करने के बाद डाक्टर उसे लेकर फरार हो गया। कार सवार डाक्टर को अपनी बहन का अपहरण करते हुए किशोरी के छोटा भाई ने देख लिया। उसने घर आकर मां को सारी बात बताई। परिजन भागकर मेंहनगर थाने पर पहुंचे और पुलिस को घटना से अवगत कराया। खबर मिलते ही मेंहनगर थानाध्यक्ष प्रेम कुमार यादव तत्काल हरकत में आ गए। पुछताछ के दौरान अपहरणकर्तां द्वारा प्रयुक्त वाहन का नाम व नम्बर प्रकाश में आया । जिसपर वाहन स्वामी की तलाश कर अपहरणकर्तां प्रदीप कुमार पुत्र स्वामीनाथ, निवासी-नरसिंहपुर, थाना-देवगाँव, आजमगढ़ को पुलिस अभिरक्षा में लेकर अपहृत किशोरी को मुक्त कराया गया । पूछताछ में छात्रा ने डाक्टर पर अपहरण व दुराचार करने का आरोप लगाया। एसओ का कहना है कि पीड़ित छात्र की मां की तहरीर पर उन्होंने आरोपित पर मु0अ0सं0-137/18 धारा 363/376/506 भादवि व ¾ पास्को एक्ट पंजीकृत कर , अपहरणकर्तां को चालान किया । एसओ ने बताया कि पकड़ा गया डाक्टर प्रदीप कुमार मेंहनगर बाजार में नर्सिंग होम चलाता है।
Blogger Comment
Facebook Comment