जनपद में विश्वविद्यालय न मिलने के कारणों तथा भावी रणनीति पर होगी खुली चर्चा
आज़मगढ़ : राज्य आवासीय विश्वविद्यालय की मांग को लेकर जिले में विगत 5 वर्षों से चलाए जा रहे विश्वविद्यालय अभियान के अन्तर्गत 30 अक्टूबर को नेहरू हाल में आहूत विश्वविद्यालय महाधिवेशन निर्णायक होगा। महाधिवेशन के लिये रैदोपुर स्थित विश्वविद्यालय अभियान के केंद्रीय कार्यालय पर आयोजित तैयारी बैठक व प्रेस वार्ता में विश्वविद्यालय के मुद्दे पर वक्ताओं ने सरकार की उदासीनता पर खिन्नता व्यक्त की और विश्वविद्यालय महाधिवेशन में अधिक से अधिक जनपवासियों को आमंत्रित किया गया। महाधिवेशन में जनपद के सभी दस विधायकों, सांसद, पूर्व सांसदों-विधायकों को आमन्त्रित किया गया है। जनपद के सभी 22 ब्लाकों के छात्र-छात्राओं, प्रबुद्धजनों व राजनीतिक जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया है। महाधिवेशन में पिछले 40 सालों से जनपद में विश्वविद्यालय न मिलने के कारणों तथा भावी रणनीति पर जनपवासियों की राय आमन्त्रित की जायेगी। इस अवसर पर डा0अशोक श्रीवास्तव, डॉ0सुजीत भूषण, पूनम सिंह, राकेश गांधी, उमेश सिंह, संदीप कुमार, बालमुकुन्द सिंह, अमित सिंह, रवि यादव, संजय गुप्ता, शिवबोधन उपाध्याय, प्रणय उपाध्याय, मनिन्दर कुमार सिंह, धर्मपाल पासवान आदि उपस्थित रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment