.

.

.

.
.

अटेवा पेंशन बचाओ मंच के बैनर तले कर्मचारियों ने उपवास रखा,सांसद ने दिया आश्वासन

आजमगढ़: अटेवा पेंशन बचाओ मंच के बैनर तले रानी की सराय ब्लाक के नत्थुपुर में अटेवा से जुड़े शिक्षक व कर्मचारियों ने उपवास रखा। जानकारी मिलने पर पहुंची लालगंज सासंद नीलम सोनकर ने कहा कि अटेवा की मांग जायज हैं। निश्चित रूप से पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाल हानी चाहिए। पत्रक ग्रहण करने के दौरान सांसद श्रीमती सोनकर ने आश्वासन दिया कि इस मुद्दे को वह लोकसभा में उठायेंगे तथा पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाली के लिए प्रधानंमंत्री के साथ साथ हर सक्षम स्तर पर बातचीत करेगी। जब तक जिले क लोग व यहां के कर्मचारियों की समस्याओं का निस्तारण नहीं हो जाता तब तक वे शांत नहीं बैठेंगी।
अटेवा के जिला संयोजक रामरतन यादव ने कहा कि पुरानी पेंशन व्यवस्था के अलावा हमें अन्य कोई पेंशन व्यवस्था स्वीकार नहीं है। उन्होंने कहा कि पेंशन की हम भीख नहीं मांग रहे है, यह अधिकार है। हम इसे लेकर रहेंगे।
संगठन के जिलामहामंत्री नारायण सिंह ने कहा कि देश और प्रदेश की सरकारें अब और नहीं बहला सकती। पेंशन के अपने अधिकार को लेकर शिक्षक व कर्मचारी अब जाग चुका है। तथा हर स्तर पर लड़ाई लड़ने को तैयार हैं।
इसी क्रम में अटेवा से जुड़े शिक्षकों व कर्मचारियों ने पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाली की मांग को लेकर सांसद प्रतिनिधि रामदर्शन यादव के सिविल लाइन आवास पर धरना व उपवास किया गया। जिसमे रामदर्शन यादव ने भी मांग को जायज ठहराया है। प्रदेश मंत्री विजय प्रताप यादवने कहा कि पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाली के लिए पूरे प्रदेश में बिगुल बज चुका हैं मांग पूरी होने तक आंदोलन जारी रहेगा। अध्यक्षता डा राजेन्द्र यादव व संचालन विद्या सागर ने किया।
इस अवसर पर मनोज त्रिपाठी, नवल किशोर, बाबू राम, विनोद दुबे, प्रमोद यादव, विजय यादव, सीपी यादव, प्रतिभा गौतम, शिखा मौर्य, श्रीमती रश्मि प्रिया, आदित्य, अजय, प्रेमचंद्र, कमलेश, अरविन्द, दीनानाथ यादव सहित आदि मौजूद रहे। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment