.

.

.

.
.

हवाई पट्टी के विस्तारीकरण को किसानो की भूमि का बैनामा हुआ शुरू

आजमगढ़ : मंदुरी हवाईपट्टी को हवाई अड्डे के रूप में देश-प्रदेश से जोड़ने की कवायद तेज हो गई है। रीजनल कनेक्टिविटी योजना 'उड़ान' के तहत हवाईपट्टी के विस्तारीकरण के लिए मंगलवार को तहसील सगड़ी के रजिस्ट्रार आफिस में भूमि का बैनामा शुरू हो गया।हवाईपट्टी से सटे गदनपुर हिच्छनपट्टी के 33 किसानों की 1.4123 हेक्टेयर भूमि के लिए धनराशि आ चुकी है। किसानों की जमीन का बैनामा तहसील प्रशासन द्वारा किया जा रहा है। इसमें मंगलवार को 19 काश्तकारों में 09 का बैनामा अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व गुरुप्रसाद गुप्ता की उपस्थिति में हुआ, जबकि 10 काश्तकारों की जमीन का बैनामा होना बाकी है। जमीन बैनामा के लिए 24 किसानों में रामजीत मुंबई से चलकर आए थे। उनकी जमीन पर केसीसी यूनियन बैंक कप्तानगंज से लिया गया है। वापसी का टिकट भी लेकर आए हैं जिससे बैनामा में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। वहीं कुछ काश्तकारों के पास आधार कार्ड व पैन कार्ड नहीं है। इससे बैनामा में दिक्कत हो रही है। ऋषिदेव यादव (70) गंभीर रूप से बीमार हैं। उन्हें ग्रामीणों ने वाहन से बैनामा के लिए रजिस्ट्रार ऑफिस पहुंचाया। सगड़ी रजिस्टर आफिस में 24 काश्तकार आए थे जिनमें 19 काश्तकारों में नौ का बैनामा हो चुका था। उपजिलाधिकारी सगड़ी पंकज कुमार श्रीवास्तव, रजिस्टर कृपाशंकर, क्षेत्रीय लेखपाल अमित पांडेय, हरिप्रसाद, विरेंद्र गौतम बैनामा करवाने में लगे हुए थे। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment