आजमगढ़ : केंद्र सरकार व प्रदेश की सरकार सबका साथ सबका विकास कर रही है। हर गरीब के सिर पर छत, हर घर में उजियारा व हर घर में शौचालय बनवाने के लिए इतिहास रचा जा रहा है। लाखों लोगों की आस्था से जुड़े राम मंदिर का निर्माण भी कराया जाएगा। चाहे यह कोर्ट के फैसले से बने या फिर आपसी समझौता से, लेकिन बनेगा जरूर। यह बात भाजपा के पूर्व राजसभा सांसद व प्रदेश प्रवक्ता जुगल किशोर ने मंगलवार को डाक बंगले में प्रेस प्रतिनिधियों से बातचीत के दौरान कही। । जुगल किशोर ने केंद्र व प्रदेश की योजनाओं को गिनाते हुए कहा कि आज मोदी सरकार की देन है कि हर घर में उज्ज्वला योजना के तहत गैस है। सौभाग्य योजना के तहत हर घर में बिजली व आयुष्मान योजना के तहत लोगों को लाखों रुपये का स्वास्थ्य लाभ दिया जा रहा है। ऐसी बहुतायत योजनाएं सरकार लाई है। वहीं युवाओं को रोजगार के लिए बैंकों द्वारा लोन दिया जा रहा है। मोदी सरकार गांधीजी के बनाए 'स्वच्छ भारत स्वच्छ मिशन' के तहत स्वच्छता का मुहिम चला रही है। इसके लिए उन्होंने खुद हाथ में झाड़ू उठा लिया। श्री किशोर ने कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि अब मां-बेटे की लुटिया डूब चुकी है। इन्होंने गांधीजी के नाम पर वोट लिया है। हर जगह से कांग्रेस का अस्तित्व मिटता जा रहा है। सपा व बसपा पर तंज कसते हुए श्री किशोर ने कहा कि ये पार्टियां बस जातिगत राजनीति करती हैं। इन्हें एक विशेष जाति छोड़कर कोई वोट नहीं देगा। इन सभी पार्टियों में भ्रष्टाचार फैला हुआ है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2019 में हमारी पार्टी पूर्ण बहुमत से बनेगी। इसके लिए हमारे कार्यकर्ता जीजान से लगे हुए हैं। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष जयनाथ सिंह , मीडिया पैनेलिस्ट अमित तिवारी, अनुराग व जूही श्रीवास्तव सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Blogger Comment
Facebook Comment