आजमगढ़। भले ही ओडीएफ को लेकर जिला प्रशासन दम भर रहा हो लेकिन शहर के बीचो-बीच शारदा तिराहे बांध से लगायत डीएवी इंटर कालेज के मार्ग पर खुले में शौच का मामला सामाजिक संस्था प्रयास के सदस्यों ने उठाया। इस दौरान नगर पालिका अधिशाषी अधिकारी को शिकायती पत्र सौंपकर नाराजगी व्यक्त किया गया।प्रयास अध्यक्ष रणजीत सिंह ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जयंती के पूर्व ओडीएफ का लक्ष्य को साकार करने के लिए नगर क्षेत्र में विभाग द्वारा प्राथमिकता दी जा रही है लेकिन दुर्भाग्य है कि नगर क्षेत्र के शारदा तिराहे से जाने वाले डीएवी इंटर कालेज तक के बांध पर आज भी खुले में शौच किया जा रहा है। जिससे महत्वाकांक्षी योजना पर पलीता लगाया जा रहा है। इस कृत्य पर नगर पालिका मौन साधे हुए है। कहीं न कहीं इस क्षेत्र में जागरूकता की बेहद कमी रह गयी है, विभाग की पकड़ इस क्षेत्र में नगण्य रह गयी जबकि सभी बांधों पर ओडीएफ करने के लिए मजबूती से कार्य करना चाहिए। कोषाध्यक्ष शम्भुदयाल सोनकर ने कहा कि खुले में शौच कर रहे लोगों पर जब मुहल्लवासियों द्वारा रोक-टोक किया जाता है तो वे नोंक-झोंक करने लगते है। उनके द्वारा साफ कहा जाता है कि नगर पालिका प्रशासन बेहद उदासीन है। आज तक कोई भी शौचालय निर्माण के लिए पहल किया है।जिसके कारण यहां पर स्वच्छता का माखौल उड़ाया जा रहा है। प्रयास सदस्यों ने ओडीएफ को लेकर वरीयता के साथ कार्य कराया जाने की मांग किया। इस अवसर पर रामजन्म राव, शम्भुदयाल सोनकर, अतुल श्रीवास्तव, इंजी सुनील यादव, शमसाद अहमद, डा हरगोविन्द विश्वकर्मा, रामसेवक, वीरेन्द्र पाठक, राजीव शर्मा सहित आदि प्रयास साथी मौजूद रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment