.

स्वच्छता ही सेवा महाभियान के तहत भाजपा युवा मोर्चा ने जागरूकता रैली निकाल सफाई किया

आजमगढ़: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के 150वीं जयंती के पूर्व संध्या पर भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा चलाये जा रहे स्वच्छता ही सेवा महाभियान कार्यक्रम को भाजपा जिलाध्यक्ष जयनाथ सिंह ने जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जागरूकता रैली पंडित दीन दयाल चौराहे से होते हुए गांधी तिराहे पर स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। इसके बाद पंडित दीन दयाल उपाध्याय चौराहे की साफ-सफाई कर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। इस दौरान कार्यक्रम के संयोजक चन्द्रपाल सिंह मौजूद रहे।
इस दौरान भाजयुमो जिलाध्यक्ष कमलेन्द्र मिश्रा ने कहाकि प्रदेश अध्यक्ष सुभाष यदुवंश के आह्वाहन पर पूरे प्रदेश में स्वच्छता जागरूकता महाभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में सोमवार को पंडित दीन दयाल उपाध्याय चौराहे की साफ-सफाई कर लोगों को जागरूक किया गया। उन्होने कहाकि स्वच्छता से ही लोग निरोग रह सकते है। इसलिए स्वच्छता के प्रति जागरूक होना नितांत आवश्यक है।
कार्यक्रम के जनपद प्रभारी सौरभ राय ने कहाकि भाजपा सरकार देश को स्वच्छ व सुन्दर बनाने के लिए स्वच्छता के लिए विभिन्न कार्यक्रम चला रही है। स्वच्छता से ही हम लोग सम्पूर्ण विकास कर सकते है। इसलिए हमें अपने आस-पास को साफ रखने की जिम्मेदारी हमारी है।
इस मौके पर गांधी गिरी टीम के विवेक पांडेय, कार्तिकेय सिंह, धीरज सिंह, संतोष पांडेय, जूही, उत्कर्ष, अभिनव, कुशल, गोपाल, अर्जुन, अनुकर्ष, रंजीत, पप्पू, जितेन्द्र, इस्माईल, राहुल, आनन्द, सूरज, नितिन, कृष्णा जायसवाल सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment