भाजपा सरकार में लूट-खसोट चरम पर है,भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने का काम हो रहा है -दुर्गा प्रसाद यादव
आजमगढ़: खंड विकास अधिकारी रानी की सराय के खिलाफ लामबंद हुये प्रधान संघ का धरना बुधवार को पांचवे दिन भी ब्लाक मुख्यालय जारी रहा। क्षेत्र के ग्राम प्रधान धनउगाही करने वाले बीडीओ का स्थानांतरण किये जाने की मांग को लेकर अड़े रहे। पूर्व कैबिनेट मंत्री व सदर विधायक दुर्गा प्रसाद ने पहुंचकर धरने को अपना समर्थन दिया। धरने को सम्बोधित करते हुए पूर्व कैबिनेट मंत्री श्री यादव ने कहाकि भाजपा सरकार में लूट-खसोट चरम पर है। अधिकारी बगैर पैसा लिये कोई काम नहीं कर रहे है। कहाकि यह सरकार भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने का काम कर रही है। अगर ऐसा नही होता तो प्रधानों को पांच दिन से धरने पर नही बैठना पड़ता। प्रधान संघ के ब्लाक अध्यक्ष मुराली यादव ने कहाकि ब्लाक प्रमुख के प्रतिनिधि ने कार्यालय के सभागार में ताला बंद करा दिया है, ताकि प्रधानों की एकजुटता को क्षिण किया जा सकें। लेकिन संघ इस लड़ाई को अंजाम तक पहुंचा कर ही दम लेगा। उन्होंने कहाकि आज ग्राम प्रधान बीडीओं की कार्यशैली से काफी परेशान है। उनका मानसिक रूप से शोषण किया जा रहा है। क्षेत्र में विकास कार्य ठप पड़़े हुए है। प्रदर्शन के दौरान मोनू यादव, विजय पाल शर्मा, कमलावती देवी, लाची देवी, मनीता चौहान, संतोष सरोज, हंसराज, फिरतू, मैना, ग्राम प्रधान नगीना सिंह, संतोष यादव, दिनेश राय, लालमुनी राजभर, मकसूदन चौहान, अब्बास, संजय यादव, अंगद यादव, विजय पाल शर्मा, पाना देवी सहित आदि प्रधानगण मौजूद रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment