.

माहुल:नगरपंचायत:सभासदों व चेयरमैन में जमकर हुआ वाकयुद्ध,नहीं हो सकी बैठक



माहुल: आजमगढ़: माहुल नगर पंचायत कार्यालय पर चेयरमैन बदरे आलम द्बारा बुधवार को बुलाई गई मासिक बैठक सभासदों और चेयरमैन के बीच हुए वाकयुद्ध के कारण सम्पन्न नहीँ हो सकी । चेयरमैन के वित्तीय अधिकार और बैठक भत्ता को लेकर लामबंद सभासदों ने जमकर हंगामा कर बैठक को छोड़.कर बाहर चले गये । जिससे बैठक का कोरम पूरा नहीँ हो सका ।नगर पंचायत मे खराब विकास कार्य को लेकर विगत दो माह से चल रहे विवाद के कारण तीन माह बाद यह बैठक बुलाई गई थी जिसमे वार्ड न07 की सभासद नसीमा बानो के अलावा 10 वार्डो के सभासद उपस्थित रहे ।
बैठक मे सर्व प्रथम वार्ड न0 8 के सभासद खालिद ने चेयरमैन पर आरोप लगाते हुये यह सवाल किया की नगर पंचायत की पहली बैठक मे बगैर हम.लोगों.की जानकारी के बगैर चेयर मैन को 7 लाख का वित्तीय अधिकार सम्बन्धी प्रस्ताव पारित कर दिया गया ये हमे धोखे मे रख कर.किया गया । जिस पर सारे सभासद लामबंद हो गये और बैठक मे चेयरमैन  और अधिशासी अधिकारी रंग बहादुर सिंह से स्पष्टीकरण माँगने लगे । जिस पर चेयरमैन बदरे आलम ने यह कहा की हमे शासन ने वित्तीय अधिकार दिया है हमे.किसी सभासद के अनुमति या प्रस्ताव की आवश्यकता नहीँ। जिसपर वार्ड न 2 के सभासद भूखल राम ने यह कहा की यह हमारे साथ धोखा है जब हमने वित्तीय अधिकार के सम्बन्ध मे कोई प्रस्ताव किया ही नहीँ तो यह अधिकार कैसे दिया गया और इसी वात पर सारे सभासद भड़क गये । उसके बाद सारे सभासदों ने यह कहा की पिछली चार बार की बैठकों का बैठक भत्ता हमे नहीँ दिया गया। जिस पर अधिशासी अधिकारी रँगबहादुर सिंह ने जवाब देते हुये कहा की कुछ सभासदों का खाता मुझे प्राप्त नहीँ हुआ जिसके कारण यह समस्या उत्पन्न हुई है जैसे ही.खाता नम्बर उपलब्ध करा देंगे हम उसे आप के खाते मे भेज देंगे । इसके बाद सभासदों ने कहा की खाता नम्बर दिये 5 माह हो गये पर भत्ता नहीँ दिया गया ।और भड़क कर बैठक छोड़ कर बाहर निकल गये ।उसके बाद कोरम के आभाव मे बैठक स्थगित हो गई ।
इस मौके पर 11 वार्डो मे से 10 वार्ड के सदस्य क्रमशः प्रमिला,भूखल राम महेंद्र शर्मा ,अनीता रीना अफरोज बानो,नसीमा बानो,खालिद,चंद्र भान खोजमन उर्फ खोजू,व सोनू यादव उपस्थित रहे वार्ड 7 की सभासद नसीमा बानो अनुपस्थित रही ।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment