.

मार्टीनगंज : चोरों ने बोलेरो से धक्का मार तोडा शटर,नगदी समेत लाखों का माल उड़ाया

आजमगढ़ : दीदारगंज थाना क्षेत्र मार्टीनगंज बाजार में सोमवार की रात को चोरों ने मोबाइल की दुकान का शटर बोलेरो से धक्का मारकर तोड़ दिया। चोरों ने दुकान में रखे दो लाख रुपये नकदी समेत लगभग साढ़े चार लाख रुपये का कीमती मोबाइल फोन समेत अन्य सामान उठा ले गए। यहां तक कि चोरों ने दुकान में लगे सीसी कैमरे व डिजिटल वीडियो रिकार्डर (डीवीआर) को भी उठा ले गए। पुलिस ने मंगलवार की सुबह चोरी में प्रयुक्त बोलेरो को लावारिस हालत में बरामद कर लिया।दीदारगंज थाना क्षेत्र के बनगांव निवासी अतुल यादव पुत्र रामचेत यादव की मार्टीनगंज बाजार में मोबाइल की दुकान है। सोमवार की देर शाम को वह अपनी दुकान बंदकर घर चले गए थे। रात में चोरों ने बोलेरो से धक्का मारकर उक्त दुकान का शटर तोड़ दिया। चोरों ने दुकान में रखे दो लाख रुपये नकदी के साथ ही दर्जनों सेट नए मोबाइल फोन, ग्राहकों का बनने के लिए रखे पुरानी मोबाइल सेट समेत अन्य सामान चुरा लिये। इतना ही नहीं अपनी पहचान छिपाने के लिए चोरों ने दुकान में लगे सीसी टीवी कैमरे व डीवीआर भी उठा ले गए। मंगलवार की सुबह बाजार के लोगों ने दुकान का शटर टूटा देख अतुल को फोन कर सूचना दिया। खबर पाकर अतुल के साथ ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। छानबीन के दौरान पुलिस ने बरदह-बूढ़नपुर मार्ग पर स्थित सुरहन गांव के समीप से लावारिस हालत में बोलेरो को बरामद किया। बोलेरो के आगे लगे पेंट से पुलिस ने अनुमान लगाया कि चोरी की घटना को चोरों ने अंजाम दिया है। बोलेरो को कब्जे में लेने के बाद पुलिस ने घटना की छानबीन शुरू कर दी। पीड़ित दुकानदार ने चोरी हुए सामान की कीमत लगभग साढ़े चार लाख रुपये बताई है। इधर संपूर्ण समाधान दिवस पर मार्टीनगंज पहुंचे एसपी रविशंकर छबि ने चोरी की घटना को गंभीरता से लेते हुए एसओ को पांच दिन के अंदर घटना का खुलासा करने का निर्देश दिया है। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment