.

.
.

बिलरियागंज : एसडीएम ने रावण दहन स्थल से हटवाया अवैध कब्ज़ा

आजमगढ़ : सगड़ी तहसील क्षेत्र के बिलरियागंज कस्बे में पक्के पोखरे के समीप अवैध अतिक्रमण को उप जिलाधिकारी पंकज कुमार श्रीवास्तव ने मंगलवार को हटवा दिया। पक्के तालाब के पास रावण दहन स्थल व मूर्ति प्रतिमा की स्थापना की जाती है। यहां आस-पास के लोगों ने गोबर व नाली के गंदे पानी के साथ ही जानवरों को खिलाने के लिए नाद वगैरह रखकर अवैध रूप से कब्जा किया था। गांव के ही दुर्गा प्रसाद गुप्ता की शिकायत पर उप जिलाधिकारी ने विजयदशमी पर्व को देखते हुए तत्काल मौके पर राजस्व व पुलिस बल के साथ पहुंचकर निरीक्षण किया। इस दौरान एसडीएम ने रावण दहन स्थल पर अवैध कब्जे को हटवा दिया। साथ ही लोगों को निर्देशित किया कि नगर पंचायत की जमीन पर दोबारा अवैध अतिक्रमण न करें अन्यथा उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी सुधाकर ¨सह, बिलरियागंज थाना प्रभारी सुरेश कुमार, कानूनगो चंद्रभान यादव आदि उपस्थित थे। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment