आजमगढ़ 16 अक्टूबर 2018-- आयुक्त आजमगढ़ मण्डल आजमगढ़ जगत राज व पुलिस उप महानिरीक्षक विजय भूषण की अध्यक्षता में तहसील मार्टीनगंज में सम्पूूर्ण समाधान दिवस सम्पन्न हुई। इस अवसर पर आयुक्त जगत राज ने जन समस्याओं के त्वरित एवं गुणवत्ता युक्त निस्तारण करने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि इसमे किसी भी स्तर पर लापरवाही क्षम्य नही होगी। जन समस्याओं का गुणवत्तायुक्त एवं समयबद्ध निस्तारण शासन की प्राथमिकता है। इस अवसर पर कुल 122 मामले आये, जिसमे से 10 मामलों का मौके पर निस्तारण किया गया तथा शेष 112 मामलों का निस्तारण निर्धारित समय सीमा के अन्तर्गत करने के निर्देश आयुक्त जगत राज द्वारा संबंधित अधिकारियों को दिए गये। प्राप्त मामलों में राजस्व के 50, पुलिस के 14, स्वास्थ्य के 02, विकास के 26, सिंचाई के 04, खाद्य एवं रसद के 06, शिक्षा के 04, विद्युत के 05 तथा अन्य के 11 मामले शामिल हैं। शिकायतकर्ता रविन्द्र नाथ सिंह, ग्राम सुरहन परगना माहुल तहसील मार्टीनगंज द्वारा अवगत कराया गया कि ग्राम सुरहन में चकों पर आने जाने के लिए सार्वजनिक उद्योग के लिए चक मार्ग बना है, लेकिन गांव के कास्तकारों द्वारा रास्ते पर अतिक्रमण कर लिया गया है और अपने चकों में मिला लिया गया है, जिसके सीमांकन के लिए कई बार प्रार्थना पत्र दिया गया, जिसपर कोई कार्यवाही नही की गयी। इस पर जिलाधिकारी शिवाकान्त द्विवेदी ने एसडीएम मार्टीनगंज को निर्देशित करते हुए कहा कि उक्त प्रकरण की जांच करते हुए चक मार्ग की पैमाइस कराते हुए आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। शिकायतकर्ता विनय सिंह ग्राम व पोस्ट सुरहन थाना दीदारगंज, द्वारा अवगत कराया गया कि प्रार्थी के पुराने मकान के सामने पुरानी आबादी है जिसमें वह अपने परिवार के साथ उसका इस्तेमाल करता है तथा उसकी बरदौर भी उसी पास में है, लेकिन प्रार्थी की अपनी आबादी वाली भूमि में ग्राम के सुबाष सिंह, नरेन्द्र सिंह आदि व्यक्तियों द्वारा जबरन जमीन पर शौचालय का निर्माण करा रहे हैं, प्रार्थी द्वारा मना करने पर उससे मारपीट के लिए तैयार हो गये हैं। जिस पर जिलाधिकारी ने एसओ दीदारगंज को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रकरण की जांच करते हुए समस्या का निस्तारण करना सुनिश्चित करें। शिकायतकर्ता पंचदेव थाना बरदह, द्वारा अवगत कराया गया कि गाटा संख्या 756, 758 स्थित मौजा, भूलनढ़ीह का भूमिधर है, प्रार्थी की भूमिधरी में फेकु-मेकु व जानकी द्वारा जबरदस्ती शौचालय का निर्माण करा रहे हैं तथा मना करने पर मारपीट करने के लिए तैयार हैं। इस पर जिलाधिकारी ने एसडीएम मार्टीनगंज को निर्देशित करते हुए कहा कि उक्त प्रकरण की जांच करते हुए समस्या का त्वरित निस्तारण करना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी शिवाकान्त द्विवेदी ने कहा कि यदि समस्याओं का निस्तारण प्रारम्भिक स्तर पर ही कर दिया जाए तो जनता को मुख्यालय तक नही जाना पड़ेगा। इसलिए अधिकारीगण प्राथमिकता के आधार पर प्रारम्भिक स्तर पर ही जन समस्या का वास्तविक निस्तारण कर दें। उन्होने समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त हुए मामलों का समय से निस्तारण करना सुनिश्चित करें, इसमंे किसी प्रकार की लापरवाही/शिथिलता क्षम्य नही होगी। पुलिस अधीक्षक रवि शंकर छवि ने पुलिस के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि समस्याआंे के निस्तारण करने मंे किसी प्रकार की लापरवाही न करें, इसे उच्च प्राथमिकता के आधार पर समस्याओं का निस्तारण करना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी कमलेश कुमार सिंह, डिप्टी सीएमओ डाॅ0 एमके साह, पीडी दुर्गादत्त शुक्ल, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डाॅ0 वीके सिंह, बीएसए देवेन्द्र कुमार पाण्डेय, डीआईओएस बीके शर्मा, डिप्टी आरएमओ आरपी पटेल, उप जिलाधिकारी मार्टीनगंज प्रकाश चन्द, तहसीलदार मार्टीनगंज प्रेम कुमार राय सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी तथा तहसील के संबंधित कर्मचारी उपस्थित रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment