.

अतरौलिया:मंडलायुक्त, डीआईजी व भाजपा अध्यक्ष ने संयुक्त रूप से किया गैस एजेंसी का उद्घाटन

गैस एजेंसी के खुल जाने से दूरदराज के गांव की गरीब महिलाओं काफी मदद मिलेगी-मंडलायुक्त 
श्री रामदल इंडेन गैस सर्विस एजेंसी से सरकार की उज्जवला योजना का लाभ भी मिलेगा -जयनाथ सिंह
अतरौलिया: आजमगढ़ : स्थानीय क्षेत्र के भवानीपुर गांव में स्थित नवप्रतिष्ठित श्री रामदल इंडेन गैस सर्विस एजेंसी का उद्घाटन मंडलायुक्त आजमगढ़ जगत राज तथा पुलिस उपमहानिरीक्षक आजमगढ़ विजय भूषण तथा भाजपा जिला अध्यक्ष जयनाथ सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। कार्यक्रम में बोलते हुए मंडलायुक्त जगत राज ने कहा कि इस गैस एजेंसी के खुल जाने से दूरदराज गांव के गरीब महिलाओं को खाना पकाने के लिए काफी मदद मिलेगी। तो वही पुलिस उपमहानिरीक्षक विजय भूषण ने कहां की ग्रामीण इलाकों में लोगों को गैस उपलब्ध होने के साथ-साथ यह एक विकास का भी माध्यम बनेगा और यह वास्तव में बहुत ही सराहनीय कार्य है। भाजपा जिलाध्यक्ष जयनाथ सिंह ने कहा कि 2014 के पहले गैस केवल अमीर लोगों के पास होते थे और उस समय सरकारें भी इस पर नहीं सोचती थी । लेकिन देश के यशस्वी प्रधानमंत्री ने शपथ लेते ही गांव के गरीब महिलाओं के हित के विषय में सोचा और उन्होंने उज्जवला योजना के तहत प्रत्येक गरीब परिवार को निशुल्क गैस उपलब्ध कराया । इस गैस एजेंसी से हमारी माताओं बहनों को जो भी योजना सरकार की तरफ से संचालित की जा रही है उसका लाभ दिया जाएगा। इस उद्घाटन कार्यक्रम की अध्यक्षता देश के गृहमंत्री राजनाथ सिंह के निजी सचिव खडग बहादुर सिंह ने किया तथा कार्यक्रम का संचालन भाजपा नेता हरीश तिवारी ने किया। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष जयनाथ सिंह द्वारा क्षेत्र के 71 लाभार्थियों को उज्जवला योजना के तहत गैस किट वितरित किया गया। इस गैस एजेंसी की संचालक डॉ नीतू सिंह तथा सुरजीत सिंह गुड्डू द्वारा संयुक्त रूप से आए हुए अतिथियों का स्वागत कर आभार प्रकट किया । इस मौके पर जिलाधिकारी आजमगढ़ शिवाकांत द्विवेदी, पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ रवि शंकर छवि, उप जिलाधिकारी पूरनपुर इंद्रभान तिवारी , जनार्दन सिंह गौतम, ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू ,संत विजय सिंह, कृष्ण मोहन त्रिपाठी, डॉक्टर संचिता बनर्जी, रूपम गुप्ता, विवेक सिंह सोनू ,जितेंद्र सिंह गुड्डू। प्रभाकर तिवारी, आनंद तिवारी, श्याम बिहारी चौबे आदि लोग उपस्थित रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment