महराजगंज :आजमगढ़ : स्थानीय थाना क्षेत्र के आराजी अमानी गांव के कम्मन का पूरा में रविवार की शाम लगभग 5:30 बजे गैस सिलेंडर में हो रहे रिसाव से लगी आग से देखते ही देखते बस्ती के दस परिवारों की पूरी गृहस्थी जलकर खाक हो गई । जानकारी के अनुसार गांव निवासी दीपा पुत्र बुद्धू की पुत्री खाना बनाने के लिए अपने रिहायशी मड़हे में गैस जलाने गयी, सिलेंडर में पहले से हो रहे रिसाव के चलते माचिस जलाते ही आग भड़क उठी । वह शोर मचाते हुए किसी तरह जान बचा कर बाहर भगी तब तक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और बताया जा रहा है की सिलेंडर फट गया । देखते ही देखते बस्ती के गुलाब, हीरा, केदार, खरभान पुत्रगण श्रीपत, मिंटू, धारी पुत्रगण कम्मन, चंद्रदेव पुत्र सुदीन, दीपा पुत्र बुद्धू, रामनयन पुत्र दीपा व कंचन पत्नी प्रसाद सहित कुल 10 लोगों के लगभग दो दर्जन से अधिक रिहायशी मण्डई सहित पूरी गृहस्थी जलकर खाक हो गई । घटना की सूचना पर लगभग 6:00 बजे मौके पहुंची फायर ब्रिगेड ने आधे घंटे बाद आग पर काबू पा लिया मौके पर स्थानीय थाना प्रभारी दिनेश पाठक व राजस्व निरीक्षक हरिहर यादव ने पहुंचकर कोटेदार से तत्काल लोगों के भोजन का प्रबंध करने के लिए कहा ।
Blogger Comment
Facebook Comment