आजमगढ़ : शहर के गिरजाघर स्थित होली ट्रिनिटी चर्च के पादरी का वाराणसी चर्च के लिए किए गए स्थानांतरण व चर्च की भूमि को अवैध रूप से बेचने को लेकर ईसाई समुदाय के लोग आक्रोशित हो गए। आक्रोशित लोगों ने शहर कोतवाली में पहुंच कर भूमि पर कब्जा करने वाले व्यक्ति के साथ ही इलाहाबाद से आए विशप पीटर बलदेव के खिलाफ कार्रवाई और होली ट्रिनिटी चर्च के पादरी का स्थानांतरण रोकने की मांग करने लगे। सीओ सिटी अजय कुमार के नेतृत्व में विशप बलदेव, चर्च के पादरी प्रवीण सोंस , जिले के ईसाई समुदाय के लिगल एडवाइजर आनंद सिंह समेत अन्य के बीच कोतवाली में घंटों तक वार्ता चली। वार्ता के बाद भी कोई सार्थक निर्णय नहीं निकल सका।
Blogger Comment
Facebook Comment