.

विश्व के प्रतिष्ठित पादप बायो टेक्नोलॉजी जर्नल में एसोसिएट एडिटर चुने गए मो0 फैसल, हर्ष

आजमगढ़ : सऊदी अरब की किंग सऊद यूनिवर्सिटी में प्लांट बायो टेक्नोलॉजी विभाग में एसोसिएट प्रोफेसर के तौर पर कार्यरत आजमगढ़ के पहाड़पुर में रहने वाले मोहम्मद फैसल ने उल्लेखनीय सफलता हासिल की है। फैसल की प्रतिभा और लगन की देन है की उनका नाम विश्व के सबसे प्रतिष्ठित पादप जैव प्रौद्योगिकी(Plant Biotechnology)  जर्नल 'प्लांट सेल टिश्यू एंड ऑर्गन कल्चर' (PCTOC) में विभिन्न देशों के वैज्ञानिकों की टीम में एसोसिएट एडिटर के तौर पर शामिल हुआ है। स्प्रिंगर द्वारा प्रकशित उक्त जर्नल विश्व स्तर पर महत्त्व रखता है। मो0 फैसल ने बातचीत के दौरान बताया की हालाँकि वह बॉटनी विषय में तमाम शोध किये हैं और कर भी रहे हैं लेकिन हमेशा से उनका सपना था कि PCTOC जर्नल में उनका शोध शामिल हो। फैसल ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने परिवार, मित्रो व शुभचिंतकों को दिया। इधर उनकी इस उपलब्धि पर परिवार और मित्रगण फूले नहीं समां रहे है। मो0 फैसल को बधाई देने वालों में उनके बड़े भाई मो0 असफर, मो0 जाहिद,तहसीन, फैसल, देवव्रत श्रीवास्तव, ओम प्रकाश अग्रवाल आदि लोग शामिल रहे।   

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment