.

ग्राम समाज की पोखरी की भूमि पर अवैध निर्माण,'प्रयास' ने मंडलायुक्त से की शिकायत

आजमगढ़: शासन-प्रशासन के सख्त निर्देश के बाद भी ग्राम समाज की भूमि व पोखरियों पर अवैध रूप से हो रहा कब्जा रूकने का नाम नही ले रहा है। अहरौला थानाक्षेत्र के गहजी गांव में स्थित ग्राम समाज की पोखरी की भूमि पर गांव के ही रहने वाले एक दबंग किस्म के व्यक्ति द्वारा कब्जा कर निर्माण कार्य करवाया जा रहा है। अवैधरूप से हो रहे निर्माण को रोकने के लिए ग्रामीण सोमवार को प्रयास सामाजिक संगठन के सचिव इंजी. सुनिल यादव के नेतृत्व में मंडलायुक्त से मिलकर ज्ञापन सौपा। निजामाबाद तहसील के इब्राहिमपुर गांव निवासी बीरभद्र सिंह पुत्र राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने मंडलायुक्त को दिये गये शिकायती पत्र में बताया कि ग्राम सभा गहजी में गाटा सं. 1930 सरकारी पोखरी हैं। जहां पर गांव के लोग पूजा-पाठ व अन्य धार्मिक कार्य करते रहते है। साथ ही यह पोखरी मत्य पालन के लिए एक मछुवारे के नाम से पट्टा भी हुई है। आरोप है कि गहजी ग्राम प्रधान के एक चहेते द्वारा उक्त पोखरी पर अवैधरूप से कब्जाकर उस पर मकान बनाने की नियत से निर्माण कार्य कराया जा रहा है। इस सम्बंध में पूर्व में भी अधिकारियों को शिकायती पत्र दिया गया था जिस पर डीडीसी ने ग्राम समाज की पोखरी के जमीन पर किसी प्रकार की अवैध निर्माण न करने का निर्देश दिया था। लेकिन ग्राम प्रधान व स्थानीय पुलिस की सह पर उक्त दबंग व्यक्ति द्वारा फिर निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है। जिसके कारण ग्रामवासियों में रोष व्याप्त है।
प्रयास सामाजिक संगठन के पदाधिकारी व ग्रामीणों ने पोखरी की भूमि पर हो रहे अवैध निर्माण को रोके जाने की मांग किया। ताकि पोखरी की भूमि सुरक्षित रहे। ज्ञापन सौपने वालों में प्रयास के सचिव इंजी. सुनील यादव, महेन्द्र, वीरभद्र सिंह, अभिषेक सिंह, रविशंकर सिंह, आलांक लहरी मौजूद रहे। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment