लालगंज/आजमगढ़। स्थानीय नगर में दशहरा के अवसर पर पूर्णमासी के दिन लगने वाले मां दुर्गा पूजा मेले के दूसरे दिन आध्यात्मिक कार्यक्रम का उप जिला अधिकारी लालगंज प्रियंका प्रियदर्शी व चेयरमैन विजय कुमार सोनकर व सब रजिस्ट्रार सुनील कुमार ने फीता काटकर शुभारम्भ किया।श्री मां दुर्गा पूजा मेला समिति लालगंज द्वारा मेले में दूसरे दिन गुरुवार को खरखस्सी वीर बाबा मंदिर के समीप श्री मां महिषासुर मर्दिनी नृत्य नाटिका कला केंद्र द्वारा गणेश वंदना के साथ आध्यात्मिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति की गयी।
जिसमें मां दुर्गा जी द्वारा महादानव महिषासुर का वध, बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी की उत्पत्ति की लीला प्रदर्शन,राधा कृष्ण की वृंदावन की फूलों की होली एवं मयूर नृत्य,भगवान शंकर की महा श्मशान की होली, श्री कृष्ण सुदामा वियोग की लीला,भक्ति भाव नित्य की प्रस्तुति,भगवान श्री कृष्ण स्वारा कालिया नाग का दमन,देश भक्ति डांस मां तुझे सलाम सहित अन्य आध्यात्मिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति की गई। इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष धर्मेंद्र सोनकर,भरत गुप्ता,घनश्याम गुप्ता,शिव कुमार गुप्ता,विक्की जायसवाल, दीनदयाल बरनवाल,नवीन राजभर , सहित ग्रामीण व नगरवासी उपस्थित रहे। वही देर शाम को जनपद के तेजतर्रार पुलिस कप्तान रवि शंकर छवि ने मेले का औचक निरीक्षण किया साथ ही मातहातों को मेले के संबध में आवश्यक दिशा निर्देश दिेये। इस दौरान सीआें लालगंज सचिदान्न,कोतवाल अखिलेश मिश्र सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
जिसमें मां दुर्गा जी द्वारा महादानव महिषासुर का वध, बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी की उत्पत्ति की लीला प्रदर्शन,राधा कृष्ण की वृंदावन की फूलों की होली एवं मयूर नृत्य,भगवान शंकर की महा श्मशान की होली, श्री कृष्ण सुदामा वियोग की लीला,भक्ति भाव नित्य की प्रस्तुति,भगवान श्री कृष्ण स्वारा कालिया नाग का दमन,देश भक्ति डांस मां तुझे सलाम सहित अन्य आध्यात्मिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति की गई। इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष धर्मेंद्र सोनकर,भरत गुप्ता,घनश्याम गुप्ता,शिव कुमार गुप्ता,विक्की जायसवाल, दीनदयाल बरनवाल,नवीन राजभर , सहित ग्रामीण व नगरवासी उपस्थित रहे। वही देर शाम को जनपद के तेजतर्रार पुलिस कप्तान रवि शंकर छवि ने मेले का औचक निरीक्षण किया साथ ही मातहातों को मेले के संबध में आवश्यक दिशा निर्देश दिेये। इस दौरान सीआें लालगंज सचिदान्न,कोतवाल अखिलेश मिश्र सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Blogger Comment
Facebook Comment