आजमगढ़ : वन मंत्री दारा सिंह चौहान के पिता के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करने आ रहे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन को लेकर पुलिस अधीक्षक रविशंकर छवि एवं डीआइजी विजय भूषण ने शुक्रवार को हेलीपैड का निरीक्षण किया। इसके साथ ही कार्यक्रम स्थल का भी भ्रमण कर स्थिति का जायजा लिया। साथ ही सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस व नेताओं को सतर्क किया। मुख्यमंत्री 28 अक्टूबर को शोक संवेदना व्यक्त करने आ रहे हैं। इसके लिए वन मंत्री दारा सिंह चौहान के गांव सिधारी थाना क्षेत्र के गेलवारा में ही हेलीपैड बनाया जा रहा है। घर तक जाने वाली सड़क की भी मरम्मत का काम चल रहा है। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एसपी व डीआइजी ने पार्टी के नेताओं एवं पुलिस बल के साथ हेलीपैड स्थल का जायजा लिया। साथ ही कार्यक्रम स्थल का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का हाल जाना। डीआईजी विजय भूषण ने आसपास के क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था को सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। जगह-जगह पुलिस बल तैनात करने के सुझाव दिया गया।

Blogger Comment
Facebook Comment