आजमगढ़। पतंजलि युवा भारत जनपद इकाई ने 20वीं वाहनी पीएसी बलरामपुर के कैम्पस में शनिवार को योगाभ्यास जिला संगठन मंत्री शैलेश बर्नवाल के द्वारा कराया गया। योगाभ्यास में पीएसी में तैनात लगभग 200 महिलाओ ने भाग लिया और योग के गुर सीखे । इस दौरान महिलाओं को स्वस्थ्य जीवन जीने की कला के बारे में भी बताया गया।सहायक सेना नायक रामनरेश यादव ने कहाकि युवा पीड़ी किसी भी राष्ट्र की सामाजिक और सांस्कृतिक विरासत को पीढ़ी दर पीढ़ी हस्तांतरित करने का सबसे सशक्त माध्यम है। इस योग क्रिया को अपनाने से व्यक्ति जीवन पर्यन्त स्वस्थ व निरोग रह सकता है। सुवेदार मेजर अशोक कुमार ने बताया कि इसमें मुख्य रूप से आठ प्राणायाम के माध्यम से शरीर में आठ चक्रों का जागरण होता है। मुख्य रूप से भष्तिका, कपालभांति, अनुलोम-विलोम प्राणायाम, भ्रामरी, बारह पोज, यौगिंग-जौगिंग, बारह पोज सूर्य नमस्कार, मंडुक आसन, सशक आसन, हास्य आसन कराया गया। जिला संगठन मंत्री शैलेश बर्नवाल ने बताया कि 25 दिवसीय सह योग शिक्ष्क प्रशिक्षण शिविर का आरम्भ 28 अक्टूबर से मेंहनगर तहसील के कम्हरिया स्थित श्री शिवदास सिंह विद्या मंदिर में होगा। जहां प्रातः और सायं काल 5 से 7 बजे तक योग कराया जाएगा। योगाभ्यास के दौरान आरटीसी प्रभारी विध्यवासिनी पाण्डेय, आरटीसी मेजर अमित कुमार सोनकर, राजेश कुमार, अनुराग त्रिपाठी, राजेश कुमार यादव, अवधराज, राममिलन, राजनरायन, अजय कुमार, सेराज अहमद आदि मौजूद रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment