.

होमियोपैथी के विकास के लिए सरकार का कार्य सराहनीय : डा. भक्तवत्सल


आजमगढ़। होमियोपैथी केमिस्ट एंड मैनुफैक्चरर्स एसोशिएशन आजमगढ़ द्वारा डा. एसके राय के आवास पर सम्मान समारोह का अयोजन किया गया। इसमें तहसील प्रभारियों को सम्मानित किया गया। साथ ही होमियोपैथी को बढ़वा देने के लिए सरकार द्वारा किये जा रहे कार्यो पर चर्चा की गयी। 
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि होमियोपैथिक मेडिकल एसोसिएशन आफ इंडिया के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य डा. भक्तवत्सल ने होमियोपैथी के जनक डा. हैनीमन के चित्र  पर माल्यापर्ण कर किया। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन से होमियोपैथी चिकित्सकों एवं केमिस्ट एंड मैनुफैक्चरर्स के अधिकारियों का उत्साहवर्धन होगा। आज के परिवेश में सरकार द्वारा होमियोपैथी चिकित्सा पद्धति को बढ़वा मिल रहा है। सरकार होमियोपैथी को लेकर गंभीर है। इसके विकास को लेकर सरकार द्वारा सराहनीय कार्य किया जा रहा है। साथ ही केंद्रीय होमियोपैथिक अनुसंधान परिषद द्वारा रोज नए नए सोध किये जा रहे हैं। होमियोपैथी केमिस्ट एंड मैनुफैक्चरर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष देवेश दुबे ने आठो तहसीलों के प्रभारियों सदर डा. राजीव पांडेय, लालगंज मिथिलेश, निजामाबाद अहद अहमद, मेहनगर रोकश यादव, फूलपुर डा. सबीर अहमद, मार्टीनगंज से अजीत सिंह, बूढ़नपुर से नासिर अहमद, सगड़ी इंतेख्वाब अहमद को अंग वस्त्रम एवं माल्यापर्ण कर सम्मानित किया गया।
डा. देवेश दुबे ने कहा कि होमियोपैथी जटिल से जटिल रोगो के उपचार में सक्षम है । संचालन प्रमोद गुप्ता ने किया। उक्त अवसर पर डा. एसके राय, डा. नीरज सिंह, डा. नेहा दुबे, डा. अंसार अहमद, डा. नरेंद्र श्रीवास्तव, डा. आफताब अहमद, डा. दिलीप श्रीवास्तव, राहुल राय, मनोज पांडेय, डा. रणधीर सिंह, रफीक अहमद, अरविंद यादव आदि उपस्थित थे। अंत में डा. नेहा दुबे एवं नरेंद्र श्रीवास्तव ने आगंतुकों का आभार व्यक्त किया।
Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment