.

मुहम्मदपुर : चक मार्ग पर खड़ंजा निर्माण शुरू, अतिक्रमणकारियों के विरोध पर पंहुची पुलिस


मुहम्मदपुर: आजमगढ़ : ब्लॉक मुहम्मदपुर के ग्राम पंचायत आदरसपुर में जिलाधिकारी के आदेश पर चक मार्ग की जमीन पर शनिवार को रानी की सराय थाना पुलिस व राजस्व विभाग की टीम की मौजूदगी में खड़ंजा का निर्माण शुरू गया । बताते हैं कि 25 सितंबर को जिलाधिकारी आजमगढ़ द्वारा गांव में शौचालय के निरीक्षण के दौरान ग्रामीणों व प्रधान ने चक मार्ग पर वर्षों से गांव के दो लोगों द्वारा अतिक्रमण के की बात कही थी जिससे लोगों को आने-जाने में काफी दिक्कतें हो रहे थी।जिस पर जिलाधिकारी ने एसडीएम निजामाबाद से चक मार्ग के बारे में कहा । जिसको एसडीएम निजामाबाद ने गम्भीरता से लिया और उनके आदेश पर तहसीलदार व राजस्व टीम के साथ ही रानी की सराय पुलिस की मौजूदगी में काफी जद्दोजहद व नोकझोंक के बीच चक मार्ग पर से अतिक्रमण हटाया गया था। उस समय अतिक्रमणकारियों द्वारा जमकर अधिकारियों के ऊपर इट पत्थर बरसाए गए थे लेकिन कोई कार्यवाही नही हुई थी ।
निजामाबाद एसडीएम बागीश कुमार शुक्ला के आदेश पर शनिवार को राजस्व टीम में कानूनगो यदुवंशी यादव व लेखपाल जगदीश प्रशांत की मौजूदगी में खड़ंजा का कार्य जैसे ही शुरू हुआ अभी कुछ दूर खड़ंजा लगा ही था कि अतिक्रमणकारियों ने सरकारी धन से लग रहे खड़ंजे को उखाड़ फेंका और ईट पत्थर लेकर पुलिस कर्मी ,राजस्व टीम व खड़ंजे का निर्माण कर रहे कारीगरों को जमकर गालियां देते हुए दौड़ा लिया। वहीं पर रानी की सराय थाने से आए एक स्पेक्टर 2 हेडकांस्टेबल तथा तीन गार्ड तमाशबीन देखते रहे। जबकि पूरी दूरी लगभग 200 मीटर में लगभग डेढ़ सौ मीटर खड़ंजा लग चुका है जबकि 40 -50 मीटर की दूरी में है ही दिक्कतें हैं। इतनी दूरी खड़ंजे लगने के बाद दोबारा किसी तरह देर शाम तक प्रधान व राजस्व टीम तथा पुलिस की मौजूदगी में खड़ंजे का निर्माण शुरू हुआ। देर शाम तक अभी कार्य पूर्ण नहीं हो पाया था तो ग्राम प्रधान राजेश चौहान ने प्रशासन व राजस्व टीम से शेष खड़ंजे लगाने को लेकर से दूसरे दिन भी कार्य करने मांग की। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment