.

गंभीरपुर: पुलिस के हत्थे चढ़े 04 चोर,बोलेरो में सवार हो रात में बोलते थे धावा


आजमगढ़। तेजतर्रार पुलिस अधीक्षक रवि शंकर छवि के निर्देश पर जनपद में चलाये जा रहे ताबड़तोड़ अभियान के तहत गंभीरपुर थाने की पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी। पुलिस ने चोरी करने वाले गिरोह के 04 लोगों को गिरप्तार कर जेल भेजा । प्रभारी निरीक्षक गम्भीरपुर अरविन्द कुमार पाण्डेय ने अपने दल के साथ मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त गण अबुल जैस उर्फ आमिर उर्फ करिया पुत्र कय्यूम,राशिद पुत्र नईम निवासीगण ग्राम बक्सपुर थाना बरदह,पवन राजभर पुत्र विजयप्रकाश राजभर ग्राम कोहरौली थाना बरदह,चन्दन तिवारी पुत्र कथानक तिवारी ग्राम पसिका थाना बरदह को बुधवार की भोर में गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 18 अदद मोबाइल व 5 अदद डमी मोबाइल,पासबुक,चेकबुक,गैस पासबुक,आधार कार्ड और एक अदद सम्बल व राड बरामद किया है। इस दौरान मौके से दो अभियुक्त आलम पुत्र इरशाद उर्फ खोड़े ग्राम उसरी खुर्रमपुर थाना बरदह, व परवेज पुत्र फिरोज ग्राम बक्सपुर थाना बरदह अन्धेरे का फायदा उठाकर फरार हो गये। दौरान पुछताछ सभी अभियुक्त बताये कि 06 सिंतम्बर 18 गम्भीरपुर बाजार में शुभम मोबाइल रिपेयरिंग सेन्टर की दुकान का ताला तोड़कर मोबाइल व घड़ी चुराना व 16.10.18 को मार्टिंनगंज बाजार थाना दीदारगंज क्षेत्र में अतुल मोबाइल वर्ल्ड की दुकान का शटर तोड़कर चोरी उन्होंने ही की थी । उनके पास से बरामद मोबाइल थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 190/18 धारा 457/380 भादवि व थाना दीदारगंज में पंजीकृत मु0अ0सं0 194/18 धारा 457/380 से सम्बन्धित है। फर्द बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर उपरोक्त लोगों के विरूद्ध मु0अ0सं0 216/18 धारा 401,41/411 भादवि पंजीकृत किया गया है। पुलिस के अनुसार उपरोक्त गैंग दिन के समय रैकी करके के रात में बोलेरो में सवार होकर मौके पर पहुचकर सम्बल/ राड की सहायता से शटर तोड़कर चोरी की घटना किया करते थें। वही फरार बदमाशों की पुलिस जोरो से तालाश कर रही है और उनके संदिग्घ ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।
Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment